Site icon Monday Morning News Network

लॉक डाउन में फंसे राज्य में डेढ़ सौ राजस्थान के लोगों को प्रशासन ने भेजा

3 मई बर्द्धमान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बास्कोपा में शुक्रवार को राजस्थान के कोटा से 7 जिलों के 800 स्टूडेंट्स को लेकर आई थी। प्रशासन ने एसबीएसटीसी बस के माध्यम से उनके घरों तक भेजा गया ।

शनिवार को उसी बस से प्रशासन द्वारा राज्य में फंसे राजस्थान के डेढ़ सौ लोगों को पहुँचाने की व्यवस्था की गई बताया जाता है कि राज्य में लॉक डाउन के मद्देनजर कार्य के दौरान बांकुड़ा 24 परगना हुगली हावड़ा पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान में राजस्थान के कई लोग फंसे हुए थे।

उक्त सभी लोगों को कांकसा थाना इलाके के बास्कोपा लाया गया राजस्थान से आई बस से ही शनिवार को डेढ़ सौ लोगों को भेजा गया। इस मौके पर कांकसा वीडियो सुदीप्त भट्टाचार्य , कांकसा एसीपी एसएस सांमत, कांकसा थाना आईसी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस विषय में कांकसा वीडियो सुदीप्त भट्टाचार्य ने बताया कि छह जिले के डेढ़ सौ लोगों को राजस्थान के लिए रवाना किया गया राजस्थान के बहुत से लोग अभी भी राज्य में फंसे हुए हैं ।अभी तक हमारे पास सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। गत दो दिनों से दुर्गापुर पुलिस और दुर्गापुर महकमा प्रशासन की कड़ी मेहनत से कोटा से आए कांकसा में छात्रों को अपने-अपने जिला में पहुँचा दिया है। निज संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद

Last updated: मई 4th, 2020 by News Desk Monday Morning