Site icon Monday Morning News Network

अवैध तरीके से बालू की तस्करी करते चार ट्रैक्टर को प्रशासन ने किया जप्त

जिले में दिनदहाड़े हो रही बालू की तस्करी को लेकर सोमवार को चौपारण बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पकड़ा। अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर में चार बिना नंबर के और एक ट्रैक्टर जेएच 02 बीजे 4719 को पाण्डेयबारा और कंठबा से पकड़ कर थाना परिसर में लाया गया। इन वाहनों के संचालकों को मामला दर्ज करने की बात कही गई है। वहीं इस पूरे मामले में चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे बालू तस्कर

चौपारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त तस्कर प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर रखा है। उसके बावजूद एनजीटी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी क्रम में जीटी रोड स्थित पाण्डेयबारा और कठंबा के पास से अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जा रहे थे। गुप्त सूचना पर बीडीओ सह सीओ ने उसे पकड़ा। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। लेकिन ट्रैक्टर किनके हैं, यह पता नहीं चल पाया है। पता करने का प्रयास किया जा रहा है, एनजीटी के तहत बालू का उठाव और परिवहन 15 अक्तूबर तक पूर्ण रूप से बंद है। उसके बावजूद बालू का परिवहन करना कहां तक सही है। यह तो देखना प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है।

शाम ढलते ही तेज हो जाती है बालू लदे वाहनों की रफ्तार

चौपारण प्रखंड के लगभग सभी नदी से बालू का उठाव और परिवहन जहां दिन में थोड़ा कम होता है, वहीं शाम ढलते ही अवैध कारोबार रफ्तार पकड़ लेता है। चौपारण प्रखंड में दनुआ, चोरदाहा, पेटातरी और करंजूवा से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू की ढुलाई होती है। बताया जाता है कि पकड़े गए पांच ट्रैक्टर में सिर्फ एक पर ही नंबर मिले। इस खेल में शामिल तस्कर और बिचौलिए इतने शातिर हैं कि बालू ढुलाई होनेवाले अधिकतर ट्रैक्टर बिना नंबर के इस्तेमाल किए जाते हैं। बालू लदे ट्रैक्टर के आगे-पीछे गश्ती करते हुए तस्कर सुरक्षित स्थान पर उसे डंप करवाते हैं और फिर उसे मोटी रकम पर बेचते हैं। इस सम्बंध में बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने कहा कि बालू के अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। अभियान चलाकर बालू की तस्करी को पूर्ण रूप से रोका जाएगा।

Last updated: सितम्बर 26th, 2022 by Aksar Ansari