Site icon Monday Morning News Network

कतरास में थोक विक्रेताओंं की दुकानों में प्रशासन ने की जाँच; मूल्य तालिका लगाने का दिया न‍िर्देश

धनबाद/कतरास। बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति और सीओ कमल किशोर के नेतृत्व में अलग-अलग प्रशासकीय दो टीम शुक्रवार को कतरास में खाद्यान्न और आलू प्याज के थोक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दुकान और गोदाम में खाद्यान्न सामग्रियों का भौतिक निरीक्षण किया।

स्टॉक संबंधित पंजी की मांग की,ताकि खरीद मूल्य की जानकारी हो सके। दुकान में सामग्री का स्टॉक विक्रय मूल्य की तालिका हर हाल में लगाने का निर्देश दिया। कहा कि कालाबाजारी और जमाखोरी किसी कीमत पर बर्दासश्त नहीं कि जएगी।

दोनों अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा खाद्य सामग्री का कृत्रिम अभाव नहीं हो। लॉकडाउन पीरियड में सबको सहुलियत और सही दाम पर खाद्यान्न और सब्जी उपलब्ध हो इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। शिव भंडार, केडिया स्टोर सहित अन्य दुकानों में जाँच पड़ताल हुई। बीडीओ सुनील प्रजापति के साथ कतरास थानेदार रास बिहारी लाल व अन्य पुलिस बल शामिल थे जबकि सीओ के साथ रामकनाली ओपी प्रभारी जी गुड़िया आदि शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2021 by Arun Kumar