एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ० कुमार ताराचंद ने आज सुबह समाहरणालय परिसर में पहला कदम एवं जीवन ज्योति के विशेष बच्चों द्वारा हस्त निर्मित आकर्षक सामग्रियों के स्टॉल्स का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद उन्होंने विशेष बच्चों द्वारा निर्मित आकर्षक दीपक, तोरण, फ्लोटिंग कैंडल्स, पेपर प्लेट, लिफाफे, रंगीन टोकरी इत्यदि को देखा। उन्होंने विशेष बच्चों के प्रतिभा की प्रशंसा की तथा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
उनके हुनर और प्रतिभा को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए एडीएम ने विशेष बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियाँ भी खरीदी।
खरीददारों के लिए समाहरणालय परिसर में संध्या 4:30 बजे तक स्टॉल्स उपलब्ध रहेंगे।
इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के साथ डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, पहला कदम से अनीता अग्रवाल, विक्रम साव, संतोष तिवारी, बबीना चावड़ा, नमिता परमार, अनवर उल हक, जीवन ज्योति से टुंपा राय, पवन कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।
Last updated: अक्टूबर 28th, 2021 by