Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन

पानूरिया फुटबॉल मैदान में आदिवासी समुदाय के बादना त्यौहार के उपलक्ष्य पर बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ बाराबनी क्षेत्र के जामग्राम, काँटापहारी, रौशना, मदनडीही, भानोरा ,मांझीपाड़ा, परिहारपुर आदि गाँव के सैकड़ों आदिवासी महिलायेंँउपस्थित होकर पानुरिया मैदान से होते हुए बसस्टैंड से वापस ग्राउंड तक 19 जनवरी को ब्रिगेड सभा को लेकर एक विशाल प्रचार रैली निकाली गई।

रैली में सैकड़ों आदिवासी महिला एवं पुरुष समेत तृणमूल कर्मी समर्थन मौजूद थे। उसके बाद वापस मैदान में सभी एकत्रित होकर बाराबनी विधायक ने तृणमूल का झंडा लहराकर वस्त्र वितरण अनुष्ठान की शुरूआत की। इस दौरान कुल 8 हाजार अदिवासी महिलाओं को साड़ी वितरण के साथ-साथ 100 से अधिक अदिवासी पुरुषों को धामशा, मादोल भी दिया गया। मौक़े पर विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं ने अदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।

पहला, द्वितीय एवं तीसरा स्थान पाने वाले बिजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। साथ ही लगभग 10 हजार लोगों को खिचड़ी खिलाया गया। इस अवसर पर विधायक उपाध्याय ने कहा अदिवासी समुदाय के सबसे अनोखा पर्व बादना उत्सव है। जिसे मनाने के लिए कोई अदिवासी वंचित ना रह जाये, इसीलिए पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए निर्देश पर बाराबनी ब्लॉक के सभी गरीब आदिवासी परिवार के बीच जन कल्याणकारी योजना के तहत वस्त्र वितरण किया गया।

उन्होंने कहा गाँव के विकास हेतु हर संभव प्रयास करूंगा। मौके पर जिलापरिषद तथा वन एवं भूमि संस्कार के विभागाध्यक्ष पूजा मण्डी, बाराबनी पंचायत समिति के सभापति माला बाउरी, सहसभापति सुकुमार साधु, पानुरिया पंचायत के सभी प्रधान एवं उप-प्रधान के साथ-साथ विश्वजीत सिंह, पार्थ सारथी मुखर्जी ,आसिष मण्डल, सजल चक्रवर्ती समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता एवं अदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by kajal Mitra