Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज बोरो कार्यालयके अधिकारियों कर्मियों से मिलेअड्डा के चेयरमैन एवं मुंसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर प्रशासनिक नितिन सिंघानिया

रानीगंज । अड्डा के चेयरमैन एवं मुंसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर प्रशासनिक नितिन सिंघानिया ने प्रथम बार रानीगंज बोरो कार्यालय में आकर यहाँ के अधिकारियों कर्मियों के साथ मिले । उन्हें सभी ने सम्मानित किया । इस मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान ने भी उनका स्वागत किया।

सिंघानिया ने रानीगंज वासियों से कई समस्याओं पर वार्तालाप किए वहीं दूसरी ओर हाउस फॉर ऑल का सर्वेक्षण किया एवं बोरो के अधिकारी एवं अभियंता इंद्रजीत कोणार्क से विस्तृत जानकारी ली सूत्रों के मुताबिक रानीगंज क्षेत्र के लिए 263 घर बनाने की योजना है और उस पर सहमति कॉरपोरेशन की ओर से दी गई थी लेकिन अब तक मात्र 60 घर ही इस योजना के तहत पूरी हो पाई है।

रानीगंज बोरो कार्यालय के प्रशासनिक चेयरमैन पूर्ण शशि राय ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि इनके संरक्षण में रानीगंज अंचल का बहुमुखी विकास होगा और बुनियादी सुविधा से वंचित कोई भी व्यक्ति ना रहे यही हमारी प्रयास है और प्रत्येक बिंदुओं पर हम लोग काम कर रहे हैं।

Last updated: दिसम्बर 11th, 2020 by Raniganj correspondent