सालानपुर । लंबे अंतराल के बाद आखिरकार सालानपुर ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी तपन सरकार का तबादला आकर दिया गया, उनके स्थान पर सालानपुर नए महिला प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति बसु ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया ।
नयी बीडीओ अदिति बसु को पंचायत तथा ब्लॉक प्रतिनिधियों ने भव्य रूप से स्वागत किया, इस दौरान आदिवासी समूदाय द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य से उनका अभिवादन किया गया, सालानपुर ब्लॉक में महिला बीडीओ मिलने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।
इसके पूर्व बताया जाता है कि महिला बीडीओ आईएस आकांक्षा भास्कर ने सालानपुर ब्लॉक की 11 पंचायतों में कार्यशैली और विकास कार्यों की काया पलट दी थी, किसी भी समस्या ने निष्पादन के लिए तत्पर रहती थी, उनके कार्यों को देखते हुए सालानपुर ब्लॉक में महिला बीडीओ की मांग उठ रही थी, अलबत्ता नयी महिला बीडीओ अदिति बसु के पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें विभिन्न संगठनो, राजनीतिक दल द्वारा बधाई दी जा रही है । बीडीओ अदिति बसु ने कहा कि इससे पहले बर्द्धमान-2 शक्तिगढ़ ब्लॉक में बतौर बीडीओ कार्य कर चुकी है, उन्होंने कहा कि सालानपुर ब्लॉक में संचालित सभी विकास कार्यों और योजनाओं को जन जन तक पहुँचना ही उनका प्रथम लक्ष्य होगा ।
मौके पर उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह्सभापति बिधुत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह समेत ब्लॉक कर्मचारी, समेत सभी पंचायत के प्रधान एवं उप-प्रधान ने बीडीओ अदिति बसु का स्वागत किया ।