Site icon Monday Morning News Network

हाई कोर्ट, बोकारो, गिरिडिह, देवघर सहित अन्य जिलों में न्यायिक कार्य ठप्प

विरोध जताते अधिवक्ता

धनबाद। अधिवक्ताओं के विरुद्ध जिला प्रशासन के दमनकारी रवैये व अधिवक्ता अश्विनी कुमार मामले की न्यायिक जाँच की मांग कर रहे धनबाद के अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार शनिवारको चौथे दिन और तेज हुआ।सुबह सात बजे से ही भारी संख्या में वकील बार एसोसिएशन पहुँच कर जिला प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे। शनिवार को बोकारो बार एसोसिएशन के महासचिव मृत्युंजय श्रीवास्तव, अधिवक्ताओं के समर्थन में धनबाद पहुँचे। उन्होंने खुले मंच से घोषणा की कि धनबाद के अधिवक्ता अश्विनी कुमार को न्याय दिलाने के लिए पूरे बोकारो के अधिवक्ता उनके साथ हैं। आज रांची हाई कोर्ट, चाईबासा, सरायकेला, घाटशीला, रामगढ, बोकारो, गिरिडिह, देवघर में अधिवक्ताओं ने पूरी तरह से न्यायिक कार्य को ठप्प रखा।रांची हाई कोर्ट में सोमवार को भी न्यायिक कार्य ठप्प रहेगा। बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि 12 घंटे से अधिक बीत गए परंतु अभी तक भ्रष्ट पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ता अश्विनी की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई है। उन्होंने कहा यदि जिला प्रशासन अगले 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं करता तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। प्रशासनिक अधिकारी खुद को भगवान समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम न्यायिक जाँच की मांग कर रहे हैं। प्रशासन अधिवक्ताओं से लिखित क्षमा याचना करें और अविलंब उन अपराधियों को गिरफ्तार करें जिन्होंने अधिवक्ता के घर में लूटपाट और मारपीट की है।बार के महासचिव विदेश दा ने कहाकि बार एसोसिएशन किसी प्रशासनिक अधिकारी से बंद कमरे में वार्ता नहीं करेगा। जिन्हें वार्ता करनी है वह इस खुले मंच पर आकर करें। कहा कि जब भूली थाना प्रभारी अरविंद सिंह पर दुराचार का आरोप लगा तो कहां थे जिला प्रशासन के लोग क्यों नहीं उन्हें गिरफ्तार किया था। धनबाद के थानेदार के विरुद्ध सीपी केस नंबर 2004 / 17 में अदालत से गिरफ्तारी का वारंट है, क्यों पुलिस ने थानेदार को गिरफ्तार नहीं किया है। जिला प्रशासन के अधिवक्ता (जीपी) भागीरथ राय ने कहा कि अश्विनी के साथ पुलिस ने बर्बरता की है।जो काफी निंदनीय है। उसे न्याय दिलाने के लिए जो करना होगा करेंगे। अगर प्रशासन हमें जेल भेजना चाहती हो तो भेज दें। सभा को वरीय अधिवक्ता एस एन मुखर्जी, अधिवक्ता कंसारी मंडल, अधिवक्ता अजय कुमार त्रिवेदी ने भी सभा को संबोधित किया।

Last updated: मई 5th, 2018 by News Desk