Site icon Monday Morning News Network

कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने पदभार संभाला

कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष सोमेन्द्र नाथ मित्रा

अखिल भारतीय कांग्रेस की पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को हटा कर सोमेन्द्र नाथ मित्रा (सोमेन मित्रा) को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस में नयी उर्जा का संचार होता दिख रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया. दरअसल काफी लम्बे समय से प्रदेश अध्यक्ष के पड़ पर अधीर रंजन नियुक्त थे. उक्त दौरान कांग्रेस को यहाँ काफी हानि उठानी पड़ी. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता तृणमूल में शामिल हो गए, जो अधीर रंजन चौधरी की छवि को और धूमिल कर दिया. देखा जा रहा था कि श्री चौधरी माकपा के साथ हाथ मिलकर चलने में विश्वास रख रहे थे, जबकि कुछ कांग्रेसियों का मानना था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को लेकर चलने से बेहतर होगा.

क्योंकि केंद्र में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और तृणमूल एक मत में है और ऐसे में यदि राज्य में तृणमूल का विरोध करना यहाँ के कांग्रेसियों की मुश्किलें बढ़ा रहा था. माकपा के साथ चलने को कुछ कांग्रेसी बिल्कुल तैयार नहीं थे. यही कारण देखा जा रहा कि अधीर रंजन चौधरी के इस निर्णय पर कांग्रेसियों में दो गुट हो गया था. जो एक विरोधी गुट काफी सक्रिय था और इसी उधेरबुन में शीर्ष नेताओं को तत्काल निर्णय लेना ही पड़ा. सोमेन मित्रा ने प्रदेश अध्यक्ष पद का पदभार सौंपाे जाने पर शीर्ष नेताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वे तत्पर रहेंगे.

इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग माँगा. फिलहाल श्री चौधरी को प्रचार समिति का चेयरमेन नियुक्त किया गया है. इसके अलावा राज्य सभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन बनाए गए है. नेपाल महतो, शंकर मालाकार, दिपा दास मुंशी एवं अबू हासेम खान को कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार दिया गया है. जबकि अभिजीत मुखर्जी को मैनिफेस्टो कमेटी का चेयरपर्सन और संतोष पाठक को संयोजक, अमिताभ चक्रवर्ती को आउटरीच एंड कम्यूनिकेशन का चेयरमैन, शुभंकर सरकार को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नियुक्त किये गए है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सह सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा किये गये इस बदलाव की जानकारी उन्हें नहीं थी, ये जानकारी उन्हें मीडिया द्वारा प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि आलाकामन ने जो ठीक समझा वो किया इसमें उन्हें कुछ नहीं कहना और पार्टी शीर्ष जैसा आदेश देंगे वो कार्य करते रहेंगे.

Last updated: सितम्बर 22nd, 2018 by News Desk