Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर में कांग्रेसियों ने किया बंद में सहयोग करने का आग्रह, फिर भी अधिकांश दुकाने खुली रही

दुकानदारो से सहयोग का आग्रह करते कांग्रेस नेता मो.सिराजुल

नियामतपुर -पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि एवं बढ़ती मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा बुलाये गए देशव्यापी हड़ताल का नियामतपुर, कुल्टी, बराकर आदि क्षेत्रों में मिलाजुला असर देखने को मिला. सोमवार को कांग्रेस नेता मोo सिराजुल के नेतृत्व में समर्थकों ने नियामतपुर बाजार में दुकानों को बंद करवाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण वे लोग पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाये.

यहाँ कांग्रेस के साथ सीपीआई, सीपीआईएम, राजद ने संयुक्त रूप से भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाए. नियामतपुर बाजार में दूकानदारों से बन्द का समर्थन करने का अपील करते कांग्रेस नेता मोoसिराजुल ने कहा कि यह बंद जनता की भलाई और समस्याओं को लेकर ही बुलाई गई है, इसलिए अपलोगों से अनुरोध है कि बंद का समर्थन करे. इस दौरान किसी भी दुकानदार से जबरदस्ती नहीं कि गई,

कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी. कांग्रेस द्वारा बुलाये गए बंद का असर सबसे अधिक बस, स्कूल आदि में दिखा. बसे कम संख्या में चलने से यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी. चूँकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से बंद की राजनीति के खिलाफ रही है, इसलिए बंद का समर्थन राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नहीं किया था, जिसकी वजह से बंद पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया. रोजाना की तरह वाहनों का आवागमन निर्बाध होता रहा.

अधिकांश दुकानें खुली रही. कही से भी कोई अनहोनी की सूचना नहीं मिली. सोमवार की सुबह दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी जीटी रोड पर उतरकर बंद समर्थन की अपील लोगों से करते रहे. दूकानदारों से सहयोग करने को कहा. इस दौरान कांग्रेसी नेता जाकिर हुसैन, नबो कुमार बाउरी, युवा नेता सुकांतो दास,मोoसबिरुद्दीन, इंटक नेता राजीव सिन्हा आदि शामिल थे.

Last updated: सितम्बर 10th, 2018 by News Desk