Site icon Monday Morning News Network

घर-घर सहियाओं द्वारा सर्वे कर लगाया जा रहा कोरोना लक्षण वाले मरीजों का पता

लोयाबाद में घर -घर सहियाओं द्वारा सर्वे किया जा रहा है। करीब 5 दिनों से सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे में सहिया प्रत्येक परिवार की  संख्या सहित सर्दी सूखी खांसी, बुख़ार एवं सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के अलावे बाहर से आने वाले सदस्यों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।

इन सहियाओं को अभी तक लोयाबाद में कोई ऐसे घर नहीं मिला है जिनके  घरों में कोरोरना के लक्षण दिखे हों। सहिया जानकारी इकट्ठे करने के अलावे लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक भी कर रही है।

सहिया यासमीन बानो , नीतू देवी , एकता कुमारी , रंजू देवी, लक्ष्मी  देवी, कंचन देव , पुरानी देवी सहित अन्य सहिया रोजाना 30 घरों को सर्वे करने का काम कर रहे है।

सहिया यासमीन बानो ने कहा कि घरों का सर्वे करने में सावधानी बरतनी पड़ रही है। लोगों सोशल डिस्टेंसिंग एवं चेहरे और मास्क लगाने के लिए भी कहे जा रहे हैं।

Last updated: अप्रैल 16th, 2020 by Pappu Ahmad