Site icon Monday Morning News Network

कोयला मंत्रालय के एडिशनल सिक्रेटरी ने किया झांझरा और सोनपुर बाजारी का दौरा

पांडवेश्वर। कोयला मंत्रालय का उप सचिव विनोद कुमार तिवारी ने शनिवार को झांझरा का दौरा किया और एमआइसी के पास वन टू इंकलाइन की आधारशिला रखा , फिर ग्लास हाउस में जाकर ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ,तकनीकी निदेशक बी वीरा रेड्डी ,जयप्रकास गुप्ता , वित्त निदेशक गौतमचन्द्र दे। समेत निलान्द्री राय और क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा के साथ बैठक करने के बाद एमआईसी खदान का निरीक्षण करने के लिये खदान के नीचे गये। ईसीएल के सीएमडी ने कहा कि कोयला मंत्रालय के एडिशनल सचिव का ईसीएल का दौरा आज हो रहा है ,जिसमें किस तरह ईसीएल में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा सके कोयला उत्पादन को बढ़ाया जा सके।

ईसीएल क्षेत्र में नये रोजगार का सृजन किया जा सके इन्हीं संभावनों को तलाशने के लिये सचिव महोदय का दौरा हो रहा है सोनपुर बाजारी और झांझरा परियोजना की ओर सभी की निगाहें है। इसलिये उन्होंने सोनपुर बाजारी में साइलो को जल्द चालू करने की दिशा में कार्य करने और कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये दिशा निर्देश देने के साथ सरफेस कोल गैस प्लांट का बनाने की जगह का निरीक्षण करने के साथ खदानों का निरीक्षण किया। पुनर्वास स्थल के ग्रामीणों ने फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत भी किया , फिर झांझरा में इंकलाइन का निर्माण कार्य का आधारशिला रखने के बाद खदान का निरीक्षण किया।

Last updated: सितम्बर 4th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent