Site icon Monday Morning News Network

43 लाख की लागत से एडीडीए सालानपुर के महुलडंगा में बनाएगा सामुदायिक भवन

सालानपुर। पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला अध्यक्ष सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं रानीगंज विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने संयुक्त रूप से बुधवार को सालानपुर प्रखंड के जितपुर उत्तर रामपुर पंचायत अंतर्गत महुलडंगा में एडीडीए कोष से लगभग 43 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिकभवन की नींव रखी।

सामुदायिक भवन के शिलान्यास समारोह में उपस्थित रानीगंज विधानसभा विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तपस बनर्जी ने कहा कि बाराबनी में एडीडीए द्वारा कई विकास का कार्य किया गया है और आगे भी जारी रहेगा, यहाँ के जनप्रतिनिधि विधान उपाध्याय हम से जब मिलते है सिर्फ अपने क्षेत्र में विकास की ही बात करते है ऐसे प्रतिनिधि के कारण ही क्षेत्र में निरंतर जनता के लिए सड़क, समुदायिक भवन, आवास, जल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो पाती है। यह सामुदायिक भवन का कार्य चुनाव के कारण रुका था, आज शिलान्यास के बाद जल्द ही निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा लगभग 6 महीनों में कार्य पूरा हो जायेगा।

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि आज आदिवासी गाँव में सामुदायिक विवाहिक भवन का निर्माण का शिलान्यास किया गया है। चुनाव से पहले मैंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था, अब उन्हेंपरेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और विवाहिक सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को इस भवन में आयोजित कर सकेंगे।

कार्यक्रम में सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभापति विद्युत मिश्रा, प्रधान तापस चौधरी, उप-प्रधान वन्दना मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, उत्पल कर, पंचायत सदस्य रासमोनी बेसरा, शकुंतला मरांडी, अपर्णा राय अन्य मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 15th, 2021 by Guljar Khan