Site icon Monday Morning News Network

अड्डा के एप से सम्बन्धित व्यावसाइयो को होगी सुविधा

एप का उद्घाटन करते अड्डा चेयरमेन तापस बनर्जी

भुक्तान में होगी सुविधा

दुर्गापुर : सोमवार की दोपहर को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के अधीन व्यवसाय कर रहे लोगों एवं लीज होल्डरों को फीस भुगतान प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए अड्डा ऐप शुरू किया गया है। जिससे व्यवसाई अपने बिल का भुगतान एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पलक झपकते ही कर पाएंगे। बिल भुगतान प्रक्रिया में लोगों को पहले अड्डा कार्यालय आकर लंबी लाइन में खड़े होकर बिल का भुगतान करना पड़ता था। अड्डा ऑनलाइन-पर नामक एप्प का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया।

अड्डा को दोगुना लाभ होने की उम्मीद

इस दौरान तापस बनर्जी ने कहा कि अड्डा के अधीन काम करने वाले व्यवसाईयो की सुविधा के लिए ऑनलाइन फीस भुगतान प्रक्रिया 6 महीने पहले ही शुरू की गई थी। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के कारण 6 महीना में अड्डा को 12 लाख रुपये का लाभ हुआ है। ऑनलाइन प्रक्रिया को अधिक सरल करने के लिए अड्डा ने अब एक ऐप्प शुरू किया है। जिससे अब व्ययसाई अपने बकाया राशि का भुक्तान मोबाइल के जरिए घर बैठे ही कर सकेंगे। अड्डा कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं रहेगी। अड्डा के अधीन आसनसोल से दुर्गापुर तक करीब 2 हजार एवं 3 हजार लीज होल्डर के साथ व्यवसाय किया जाता है। इसके अलावा सैकड़ों छोटे-छोटे व्यवसायी जमीन पर अपना व्यवसाय करते हैं। अड्डा ऐप प्रक्रिया शुरू होने से आगामी समय में अड्डा को दोगुना लाभ होने की उम्मीद है। बैठक के दौरान अड्डा के सीईओ एस. अरुण प्रसाद सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Last updated: जून 11th, 2018 by Durgapur Correspondent