Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार क्या होता है, तृणमूल ने लोगों को बताया -तापस बनर्जी

लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा के पूर्व आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के चेयरमैन तापस बनर्जी के द्वारा मंगलवार को रानीगंज के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में 6 रास्ता निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, ग्राम पंचायत के प्रधान उप-प्रधान एवं पार्षद मौजूद थे।

आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक के बल्लवपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत राम गोपालसराफविद्यापीठ में मिड डे मील का डाइनिंग रूम निर्माण, गिरजा पाड़ा हल्दी फैक्ट्री रोड मैं एक्सटेंशन रोड, अमृत नगर तथा वक्ता नगर ग्राम में भी नए रास्ता निर्माण, 36 नंबर वार्ड बरदहि इलाके मैं 43 लाख रुपए की लागत से रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर पार्षद कंचन तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

35 नंबर वार्ड शहीद नगर तथा 88 नंबर वार्ड हुसैन नगर में रास्ता निर्माण का शिलान्यास तापस बनर्जी ने नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा 34 वर्षों के कार्यकाल में जो रास्ता आज तक निर्माण नहीं हो पाई थी, उन सब रास्ता का निर्माण टीएमसी सरकार के कार्यकाल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिलान्यास के दौरान लोगों का कहना है कि अड्डा क्या होती है,

आज तक इन लोगों को यह भी नहीं पता कि अड्डा एक संस्था है, जिन के अंतर्गत विकास का कार्य की जाती है एवं इस बात का जानकारी टीएमसी के सरकार में ही अड्डा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य को देखकर लोगों को पता चला है। पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा माँ माटी मानुष के सरकार के कार्यकाल में विधायक कोटा तथा अन्य मद से रास्ता निर्माण कार्य की जा रही है।

Last updated: मार्च 5th, 2019 by Raniganj correspondent