Site icon Monday Morning News Network

अतिक्रमण पर चला अड्डा का बुलडोजर

अतिक्रमण हटाते एडीडीए अधिकारी व पुलिस

दुर्गापुर -आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) प्रशासन ने शनिवार को सिटी सेंटर के गांधी मैदान से लेकर डीवीसी मोड़ तथा मोची पाड़ा तक 2 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध तरीके से निर्माण किये गए होटल, घर आदि पर अड्डा का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत दर्जनों होटल तथा लोहा कांटा आदि दुकान को तोड़ा गया है. इस अभियान से इलाके में तनाव का माहौल रहा. अभियान का विरोध करने की कोशिश हुई लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण सामने नहीं आ पाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से इस इलाके में निवास कर रहे हैं और अपना व्यवसाय चला रहे हैं, जबकि बिना नोटिस दिए ही घर से बेघर कर देना सरासर गलत है. एडीडीए प्रशासन की ओर से नोटिस देना चाहिए था. अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि रास्ते के किनारे अड्डा के जमीन पर अवैध तरीके से दुकान होटल और घर बनाकर लोग रह रहे थे. बार-बार हटाने के बावजूद भी यह लोग सरकार की बात नहीं सुनते है, जिसके तहत आज सुबह से ही दुकान होटल आदि जगहों को खाली कराया जा रहा है. इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी विमल कुमार मंडल, सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती तथा विभिन्न थानों के प्रभारीव अड्डा के अधिकारी मौजूद थे.

Last updated: जून 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent