Site icon Monday Morning News Network

अड्डा ने दिए दुर्गापुर के 43 वार्डों के लिए छः करोड़

ख़ुशी के मौके पर उपस्थित लोगों को मिठाई बांटते अड्डा प्रमुख सह विधायक तापस बनर्जी

ख़ुशी के मौके पर उपस्थित लोगों को मिठाई बांटते अड्डा प्रमुख सह विधायक तापस बनर्जी

दुर्गापुर: शुक्रवार की सुबह को दुर्गापुर के हेमशीला स्कूल संलग्न मैदान में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) की ओर से विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षद , एमआइसी उपस्थित थे। योजनाओं का शुभारंभ अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया.

मिठाई बांटकर मनाई गयी खुशियाँ

इस दौरान उपस्थित लोगों में अतिथियों के हाथों मिठाई वितरण किया गया मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तापस बनर्जी ने कहाँ की जनता को बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है। शहर के 43 वार्डों में अड्डा द्वारा विभिन्न प्रकल्प के तहत विकास कार्य किया जाएगा , समस्त वार्डों में करीब 32 प्रकल्प में छह करोड़ रुपए का बजट निर्धारित की गई है। जिसमें मुख्य कार्य 43 वार्डों में शौचालय निर्माण ,यात्री प्रतीक्षालय एवं लाइट लगाना है। अक्सर शौचालय के अभाव के कारण शहर का सौंदर्य पर असर पड़ रहा है। बस्ती में विद्युत न रहने से बस्ती इलाको में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अड्डा की ओर से शहर के लोगों को सुविधा दिलाने का निरंतर प्रयास जारी है, आने वाले समय में शहर के विकास कार्यों पर आगे बढ़ाया जाएगा। मौके पर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति, निगम चेयरमैन मिरगेन पाल, एमआइसी पवित्र चटर्जी, अमिताभ बनर्जी, प्रभात चटर्जी, मोनी दास गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के देवव्रत साइ ने किया।

Last updated: नवम्बर 17th, 2017 by Durgapur Correspondent