Site icon Monday Morning News Network

बीएलओ शत प्रतिशत मतदाताओं का नाम जोड़े -पर्यवेक्षक

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डैहर के आंगनवाड़ी केंद्र डैहर में बूथ संख्या 11 से 20 तक के बीएलओ की बैठक बीएलओ पर्यवेक्षक मुकुंद साव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पर्यवेक्षक मुकुंद साव ने कहा कि दिनाक 12,13,19, 20 नवंबर को जो विशेष कैंप का आयोजन संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के लिए किया गया है। उसमे 10 बजे से 04 बजे तक बूथ पर रहकर काम करना है। शत प्रतिशत मतदाताओं को जो अहर्ता पूरा करते है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ना है, साथ ही गरूड़ा ऐप में ऑनलाइन करना है 05 जनवरी 23 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मुकुंद साव ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रयास यह करना है कि एक भी अहर्ता धारी मतदाता छूटे नहीं और सभी मतदाताओं को आधार नंबर से जोड़ना है। ताकि अगले लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो। बैठक में बीएलओ सरस्वती देवी, अनिता देवी, मंजू देवी, पूनम देवी, पूर्णिमा देवी, रीता देवी, विमला देवी, सुनीता देवी, शारदा कुमारी वर्मा, संगीता देवी सहित कई बीएलओ उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 12th, 2022 by Aksar Ansari