Site icon Monday Morning News Network

बस तीन बार बटन दबाने से महिला को मिलेगी त्वरित सुरक्षा -पुलिस आयुक्त ने जारी किया ऐप

पश्चिम बर्द्धमान की महिलाओं की बेहतर सुरक्षा को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुये एक मोबाईल ऐप को लॉन्च किया ।पुलिस कमिश्नर सुकेश कुमार जैन ने एंड्रॉएड मोबाईल ऐप जारी किया ।

एक संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर सुकेश कुमार जैन ने बताया कि यह मोबाईल ऐप पर कोई भी महिला अपने गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकती है, और उसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर पुलिस की सुरक्षा व सहायता तत्काल पा सकती है। उन्होंने इस ऐप के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुये ये कहा कि यह ऐप सिर्फ पश्चिम बर्द्धमान के सीमा क्षेत्र में ही काम करेगा ।

इस ऐप को मोबाईल पर इंस्टॉल करने के बाद अगर कोई भी पीड़ित महिला पुलिस को किसी भी तरह की शिकायत करना चाहती है तो वो इस ऐप को खोलने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर आने वाले 3 बिन्दुओं वाले सिगनल को बारी-बारी करके दबाना है । इन तीन बिन्दुओं वाले सिग्नल को दबाते ही महिला का लोकेशन पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ, पुलिस कंट्रोल रूम व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अधिकारियों तक पहुँच जाएगी, जिसके बाद पुलिस उस महिला के लोकेशन वाले नजदीकी थाना इलाके को तत्काल उस पीड़ित महिला की सुरक्षा के लिए मौके पर भेज देगी , और उस महिला को तत्काल पुलिस सुरक्षा व सहायता मिल जाएगी ।

कमिश्नर सुकेश जैन ने ये कहा कि इस ऐप के साथ -साथ उन महिलाओं पर भी ध्यान दिया है जो मोबाईल इस्तेमाल नहीं करती , अगर करती भी है तो किसी के पास नार्मल फोन है तो किसी को मोबाइल के फीचर की जानकारी ही नहीं है । उस अवस्था में पुलिस कमिश्नर सुकेश जैन ने बताया के उन महिलाओं के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है जो वाट्सऐप नंबर भी है , इस नंबर पर भी पीड़ित महिला इमरजेंसी के समय पुलिस को या तो फोन कर सकती है या फिर वाट्सऐप पर किसी भी तरह के मैसेज भी छोड़ सकती है , जिसके बाद खबर मिलते ही पुलिस उस पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए तत्काल घटना स्थल पर पहुँच जाएगी ।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर लॉन्च किए गए इस ऐप से पश्चिम बर्द्धमान की महिलाओं में अपनी सुरक्षा के प्रति एक नई उम्मीद की किरण नजर आई है, पर ये उम्मीद की किरण महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कितना बेहतर साबित होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा , फिलहाल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लॉन्च किए गए इस ऐप को लेकर पुलिस महकमा में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। और साथ ही पुलिस कर्मियों को इस तरह के आधुनिक क्षेत्र में काम करने का एक नया अनुभव हो रहा है ।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर सुकेश कुमार जैन के साथ एडीसी सेंट्रल सायक दास व एसीपी मुख्यालय राहुल दे भी शामिल मौजूद थे।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए  गूगल प्ले स्टोर पर अभया (abhaya) सर्च करें .

वीडियो

Last updated: फ़रवरी 8th, 2020 by Rishi Gupta