Site icon Monday Morning News Network

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पर हुए हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रानीगंज। रानीगंज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पर कोलकाता में तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। इसके विरूद्ध में रानीगंज ब्लॉक बीजेपी की ओर से रानीगंज पंजाबी मोड़ नेशनल हाईवे के पास सर्विस रोड पर बैठ कर प्रदर्शन किया और दोषी तृणमूल कॉंग्रेस के कर्मियों को गिरफ्तारी की मांग की ।

रानीगंज मंडल के अध्यक्ष राजेश मंडल रानीगंज कौन बैनर मदन त्रिवेदी प्रोफ़ेसर तुषार बनर्जी देव कुमार बोस गोपाल पारीक प्रमुख ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया प्रदर्शनकारियों की ओर से अध्यक्ष राजेश मंडल ने ने बताया कि एक के बाद एक जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला तीन मूल कॉंग्रेस के कर्मी कर रहे हैं और पुलिस उसका सहयोग कर रही है हम लोगों की मांग है कि उन अपराधियों को गिरफ्तार की जाए और जो पुलिस वाले तृणमूल कॉंग्रेस के कर्मियों के साथ हैं। उसका भी विरोध में कार्यवाही होनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस अब चंद दिनों की मेहमान है बहुत ही जल्द तृणमूल कॉंग्रेस सत्ता से जा रही है यही वजह है कि अराजकता फैला कर आज बीजेपी पर हमला कर रही है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। देश हित में लड़ाई करेंगे बीजेपी का झंडा के लिए लड़ाई करेंगे और तृणमूल कॉंग्रेस के गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ाई करेंगे जनता हमारे साथ है।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2020 by Raniganj correspondent