Site icon Monday Morning News Network

निचितपुर डेको आउटसोर्सिंग बंदी 20 लोगों पर धारा 107 के तहत की गई कार्यवाही, धारा 144 लागू

लोयाबाद। निचितपुर में संचालित डेको आउटसोर्सिंग में नियोजन एवं अन्य मांग को लेकर रेयतो के जमीन पर बिना नियोजन एवं मुआवजा दिये उत्खनन करने के विरोध में बुधवार को विभीन्न संगठन द्वारा डेको कंपनी के चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया । जिसके आलोक में एहतियात के तौर पर इस्ट बसुरिया पुलिस मंगलवार को आटो से बांसजोडा, गडेरिया एवं आस-पास प्रचार प्रसार किया। माइक से प्रचार किया गया कि निचितपुर डेको आउट सोर्सिंग, एवं कैंप के 500 सौ मीटर के दूरी तक धारा 144 लगाया गया है। इस क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करने बालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

विदित हो कि 30 सितंबर को डेको कंपनी में तीन पार्टी का बंद होने वाला है। इस बंद को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्र के करीब 20 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्यवाही भी की गयी। जिनमें ध्रुव महतो, राजेश गुप्ता, श्याम सुन्दर विश्वकर्मा, राम चरित्र पासी, देव नारायण महतो, दीपक महतो, मो० रिजबान आदि शामिल है।

Last updated: सितम्बर 29th, 2020 by Pappu Ahmad