Site icon Monday Morning News Network

रेलवे की जमीन पर अनधिकृत कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई

रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन के साथ जसीडीह रेलवे स्टेशन के नए सर्कुलेटिंग क्षेत्र स्थित 32 दुकानों को पूर्व सूचना जारी करते हुए रेलवे की जमीन को अनधिकृत कब्जे से मुक्त करवाने के अभियान को 28 और 29 अप्रैल, 2022को पूरा कर लिया गया।

ठीक इसी प्रकार की कार्यवाही अंडाल और मथुरापुर स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में भी की गई,जहाँ पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेलवे प्रशासन ने स्टेशन रोड,अंडाल पर रेलवे की जमीन पर अनधिकृत तौर पर मौजूद तीन (03) दुकानों,जो कि आइओडब्ल्यू/अंडाल के क्षेत्राधिकार में आता है,के विरुद्ध । (02.05.2022)कार्यवाही की गई और जबकि 01.05.2022 कोमथुरापुर स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में 06 दुकानों एवं घरों को तोड़ दिया गया था।

चूंकि रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे की जमीन से इस मुक्ति अभियान को ध्यान में रखते हुए किसी भी अवांछित घटना से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय कर रखा था,यह मुक्ति अभियान शांतिपूर्ण रहा। रेलवे की जमीन से यह मुक्ति अभियनसर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा।

Last updated: मई 3rd, 2022 by News-Desk Asansol