नियामतपुर :- कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत राधानगर सिनेमा हॉल स्थित राजू शर्मा के ऊपर तेज़ाब फेकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार कि देर रात्री को धर दबोचा.
पीड़ित के शिकायत पर हुयी गिरफ्तारी
इस विषय पर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि पीड़ित राजू शर्मा के लिखित शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना में दर्ज केस नंबर 420/17 डीटी 23/9/17 यू / एस 447/326 ए / 307/506/34 आईपीसी के तहत आरोपी ननकू बहादुर (24 वर्ष) को राधा नगर सिनेमा हॉल के समीप से धर दबोचा गया. जिसको रविवार की सुबह आसनसोल कोर्ट चलान कर दिया गया है. जहाँ उसकी जमानत रद्द करते हुए जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया.
ननकू बहादुर नाम के व्यक्ति ने सोते समय पीड़ित राजू शर्मा के ऊपर तेजाब फेंक दिया था
मालूम हो कि बीते गुरुवार (21 अगस्त) को राजू शर्मा अपने घर के बाहर सो रहे थे तभी ननकू बहादुर उसपर तेजाब से हमला कर फरार हो गया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल एवं उनके टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो दिनों में ही मामले का खुलासा किया और आरोपी को जेल पहुंचा दिया.
[irp posts=”4057″ name=”सोये हुए व्यक्ति पर अज्ञात अपराधी ने फेंका एसिड”]