Site icon Monday Morning News Network

यहाँ ना तो माँ ना तो माटी और ना ही मानुस सुरक्षित है – आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज

आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज का रानीगंज में स्वागत

रानीगंज। कोलकाता पिजड़ा पोल सोसायटी रानीगंज गौशाला में मंगलवार को आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज का स्वागत गौशाला के भक्तों द्वारा किया गया। उन्होंने रानीगंज गौशाला को आदर्श गौशाला की संज्ञा देते हुए कहा इच्छाशक्ति रहे तो कोई भी काम को पूरा किया जा सकता है ।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा पश्चिम बंगाल की स्थिति अच्छी नहीं है । यहाँ ना तो माँ ना तो माटी और ना ही मानुस सुरक्षित है । उन्होंने 370 हटाए जाने को लेकर कहा कि यह धारा बहुत पहले ही खत्म हो जानी चाहिए थी लेकिन अब हुई है । बंगभूमि के प्रथम आंदोलनकारी डॉ० श्यामा प्रसाद जी का यह आंदोलन सफल हुआ ।

उन्होंने भाजपा के “सबका साथ सबका विश्वास” पर कहा कि नारा सही नहीं है । नारा होना चाहिए “उसी का साथ जिसका भारत पर विश्वास” । ऐसे लोगों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है जिनका विश्वास भारत के साथ ना हो ।

आचार्य जी ने कर्म फल की अनिवार्यता का महत्त्व बताते हुए कहा कि प्रायः लोग अच्छे व्यक्तियों की खोज में लगे रहते हैं परंतु अगर खुद अच्छे बन जाए अर्थात समय को सुधार लें तो यही सर्वश्रेष्ठ है और यही अच्छे व्यक्तियों की खोज है ।

उन्होने कहा कि जब तक परिवार में बड़े-बूढ़े व्यक्ति रहते हैं तो आप भले ही उनसे कोई कार्य ना कराएं किंतु उनके संस्कारों के कारण आप गलत मार्ग पर नहीं जा सकते हैं। संयुक्त परिवार की यहाँ बहुत बड़ी विशेषता है । आज छोटे परिवार की धारणा के कारण बहुत सारे रिश्ते समाप्त होते जा रहे हैं । हम संस्कारों के माध्यम से इनको बचा सकते हैं ।

पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के मन में गौ माता की भक्ति अवश्य होनी चाहिए।

गौशाला कमिटी के पदाधिकारी ललित खेतान, मधुसूदन सुरेखा, विमल लोहिया, सरवन कनोडिया, गोपाल खेड़िया, दीनानाथ लोहिया, आदित्य केजरीवाल, विकास चौधरी, राकेश तोडी, टोनी क्याल एवं विजय जाजोदिया ने आचार्य जी का स्वागत किया l

Last updated: अगस्त 13th, 2019 by Raniganj correspondent