धनबाद जिले के धनसार थाना अंतर्गत नई दिल्ली महावीर स्थान की रहनेवाली शिव कुमारी देवी ने कारू मण्डल और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाया है, कि उनके पोते की हत्या कर फरार चल रहे चार आरोपियों ने बीती रात उनके घर पर हमला किया और थाने में दर्ज की गई हत्या की प्राथमिकी वापस लेने का दबाव बनाया, केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी आरोपियों के द्वारा दी गई, लेकिन इस घटना में कितनी सच्चाई है। इसका पता हमने ग्राउंड जीरो पर जब आरोपियों के घर जाकर पता लगाया तो स्पष्ट होगया की दरअसल यह मारपीट का मामला है।
शिव कुमारी के पोते की हत्या के बाद दोषि कारू मण्डल का भतीजा टुनटुन मण्डल को हत्या कबूल लेने के बाद उसे जेल होगया जिसके बाद मारपीट के डर से आरोपी के परिवार वाले पीड़ित परिजनों के डर से घर में ताला लगाकर फरार होगए थे, मामला थोड़ा नर्म पड़ने पर दोबारा जब 01/05/21 को अपने निवास स्थान पहुँचे तो उसके बाद पीड़ित परिवार ने कारू मण्डल के घर पर तोड़फोड़ किया और उनकी पत्नी रेखा देवी पर जानलेवा हमला किया जिसकी हालत गंभीर होने पर धनसार थाना ने घायलों को PMCH में इलाज के लिए भेजा जिसमें रेखा देवी मौत के मुँह से बाल बाल बच गई है। उनके माथे पर गंभीर चोट है और उपचार के बाद 3 तारीख को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जो पोते के पीड़ित परिवार है उनका आरोप है कि कारू मण्डल के घरवालों ने रात्रि के लगभग 1:30 उनके घर पथराव किया है जबकि 01/05/2021 को शिव कुमारी देवी के घरवालों ने पोते के प्रतिसोद लेंनें के लिए घर लौटे आरोपियों के परिवार वालों पर शाम के लगभग 6:00 बजे ही हमला कर दिया और तोड़फोड़ किया तो सवाल यह है, कि सभी परिवार वाले मारपीट के डर से जब अस्पताल चले गए तो कारू मण्डल के घर वालों ने पथराव कब किया यह जाँच का विषय है।