लोयाबाद पुलिस ने कनकनी के निजी शिक्षक के आवास डकैती कांड में गिरफ्तार संदीप तूरी जुबैर अंसारी व अनिल रविदास को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। अनिल रविदास के सरकारी गवाह बन जाने पर उसे छोड़ दिया गया बाकी दोनों को जेल भेज दिया गया।
गिरोह का सरगना हैदर अंसारी व शंकर बर्मा पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस द्वारा उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी अभियान चलाया गया था लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
मालूम हो कि शुक्रवार की रात में शिक्षक सुर्यमल सिंह के आवास में अपराधियों द्वारा बंदूक की नोक पर दोनों पति-पत्नी को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। 32000 रुपये नकद मोबाईल फोन सहित ढाई लाख रुपये के अभुषण लूट लिया था।
पुलिस ने संदीप तूरी के पास से नकद 2750 रुपये राॅल गोल्ड के छः अंगुठी, दो चूड़ी एक जोड़ा झूमका, पाँच चैन तथा जुबैर अंसारी के पास से एक घड़ी 1500 रुपये नकद तथा कुछ अन्य आभूषण जब्त किए थे ।
“डकैती की घटना में अनिल रविदास भी शामिल है लेकिन वह तो एक नाबालिग है और दूसरा सरकारी गवाह बन गया। इसलिए रियायत बरती गई। न्यायालय में उसे पेश किया गया है लेकिन उसे न्यायालय द्वारा छोड़ दिया जाएगा “- रमेश चंद्र सिंह थाना प्रभारी