Site icon Monday Morning News Network

जरूरत के मुताबिक ही इस गर्मी में घर से बाहर लोग निकले, वर्तमान में 42 से 43 डिग्री तक तापमान

रानीगंज। बढ़ते गर्मी के प्रभाव से होने वाली परेशानी को लेकर लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान में सूचना प्रदान की है कि जरूरत के मुताबिक ही इस गर्मी में घर से बाहर लोग निकले। वर्तमान में 42 से 43 डिग्री तक तापमान कोयलाञ्चल शिल्पाँचल में चल रही है। मौसम विभाग की ओर से हम सभी सामाजिक संस्थाओं को सूचना प्रदान की गई है और सहयोग की अपील की है। जागरूक करने के उद्देश्य से ही यह सूचना प्रदान की गई है।

रानीगंज । रानीगंज सिटीजन फॉर्म की ओर से आर पी खेतान ने रेल मंत्रालय को एवं संबंधित विभागको पत्र लिखकर मांग की है कि इस क्षेत्र के तीन एक्सप्रेस ट्रेन आसनसोल से चलकर मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई चलने वाली वीकली ट्रेन को नियमित रूप में चलाई जाए, क्योंकि इस वक्त में आने को स्टील उद्योग कोयला उद्योग बरे बरे शहरों का संबंध रानीगंज आसनसोल क्षेत्र के साथ है। इस अंचल के लोगों के साथ इन सभी प्रमुख शहरों में जाने के लिए काफी असुविधाएं हैं । यह जनमानस की मांग है।इन सुविधाओं को दूर करने के लिए इन तीनों एक्सप्रेस ट्रेन को दैनिक रूप में चलाई जाए।

Last updated: अप्रैल 26th, 2022 by Raniganj correspondent