कालीपहाड़ी और निमचा के बीच रेल लाइन पर छोटी सी दरार पाई गई
आसनसोल (नवंबर 28, 2017): आसनसोल मंडल के कालीपहाड़ी और निमचा स्टेशनों के बीच मंगलवार की सुबह 7.35 बजे डाउन मेन लाइन पर ड्यूटीरत गेटमैन (समपार फाटक सं.128) श्री पी.वी. दास द्वारा एक दरार का पता लगाया गया। निवारक उपाय के तहत उस लाइन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को तत्काल मार्ग में नियंत्रित किया गया। इंजीनियरिग कर्मीदल ने ट्रैक के मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया और मरम्मत पूरा होने के बाद लाइन के प्रभावित क्षेत्र के ऊपर से होकर 8.00 बजे ट्रेन संचालन फिर से आरंभ हुआ।
सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी एक्सप्रेस को भी रोका गया
इसी क्रम में डाउन हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों (12302 एवं 12314) को मार्ग में 20 मिनट के लिए विलंब किया गया। रेलकर्मी द्वारा कार्यस्थल पर ड्यूटी के निष्पादन के दौरान इस सजगता पर संतोष व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, श्री पी.के. मिश्रा ने आशा व्यक्त की कि श्री पी.वी. दास का यह सजग प्रयास साथी रेलकर्मियों को भी, खासकर लाइन कर्मियों को, दैनिक ड्यूटी निष्पादन के समय सजग व सतर्क तथा दृढ़ रहने की दिशा में प्रेरित करेगा।