Site icon Monday Morning News Network

भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्यवाही, एएसआई को रिश्वत के साथ रंगे हाथोंं किया गया गिरफ्तार

झारखंड। टंडवा (चतरा) 1 सितंबर मंगलवार को 11:00 बजे दिन के लगभग भ्रष्टाचार के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टंडवा थाना परिसर से पलामू जिले के सहार बिहरा गाँव निवासी एएसआइ केशव कुमार शर्मा को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथोंं गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की इस कार्यवाही से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। हुई इस कार्यवाही पर आमलोगों द्वारा एसीबी टीम की सराहना की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रोल निवासी राजेश कुमार से मारपीट के एक मामले में केस डायरी से नाम हटाने के लिए तीन हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से किया। फलत: हजारीबाग एसीबी एसपी कौशल किशोर द्वारा गठित टीम ने सत्यता को परखने के लिए दो दिनों पूर्व टंडवा आकर अपनी तहकीकात में मामले को सत्य पाये जाने पर रंगेहाथ दबोचने की रणनीति बनाई ।

अंततः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के.के. सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को एएसआइ केशव कुमार ने जैसे ही युवक से तीन हजार रुपये लिया पूर्व से घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया एवं अपने साथ हजारीबाग ले गए।

Last updated: सितम्बर 1st, 2021 by Arun Kumar