Site icon Monday Morning News Network

एसीबी ने धनसार थाना के पुलिस अधकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

धनबाद-भ्रस्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने गुरुवार को एक बार फिर अपना जाल बिछाया। जिसमें धनबाद स्थित धनसार थाना के एएसआई लक्ष्मणवान सिंह रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ दबोच लिए गए। जिन्हें धनबाद एसीबी गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार धनबाद के पुराना स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी 47 वर्षीय अमरनाथ सिंह से धनसार थाना में पदस्थापित एएसआई 55 वर्षीय लक्ष्मणवान सिंह केस डायरी लिखने के नाम पर 5 हजार रुपया बतौर घुस ले रहे थे। इसी दौरान वहाँ पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ धरदबोचा और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ एसीबी कार्यालय ले गई। मामले का खुलासा करते हुए धनबाद एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि बीते 12 जनवरी को शिकायतकर्ता अमरनाथ सिंह के पुत्र का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। सूचना पर रेस हुई धनसार पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर न सिर्फ सही सलामत उनके बेटे को बरामद कर लिया बल्कि अपहरण कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था।

यहाँ तक तो सब ठीक था। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ रिश्वत का खेल। दरअसल इस काण्ड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई ) लक्ष्मणवान सिंह ने अपहरण कांड में 164 के तहत बयान दर्ज करवाने, TIP परेड कराने एवं सभी गवाहों का बयान केस डायरी में दर्ज करने के एवज में शिकायकर्ता अमरनाथ सिंह से बतौर 10 हजार रुपया घुस की मांग करने लगे। काफी मोल-भाव करने के बाद 5 हजार रुपया बतौर रिश्वत पर बात फाइनल हो गई।इसी बीच अमरनाथ सिंह ने इस घुस काण्ड की लिखित सूचना एसीबी कार्यालय को दे दिया। जिसके बाद आज एसीबी ने इस साल का दूसरा बड़ा ट्रैप करते हुए एएसआई लक्ष्मणवान सिंह को घुस की रकम के साथ धनसार थाना के सामने से गिरफ्तार कर लिया।

घुस लेते हुए एएसआई चढ़ा एसीबी के हत्थे,पक्ष में डायरी लिखने के लिए मांगी थी रकम

Last updated: फ़रवरी 14th, 2019 by Pappu Ahmad