Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी – बराकर स्टेशन पर ठंड से ठिठुरते लोगों को एबीवीपी ने बांटे वस्त्र

बराकर स्टेशन पर शाम को ठंड से ठिठुरते लोगों को कपड़े बांटते युवा

बराकर स्टेशन पर शाम को ठंड से ठिठुरते लोगों को कपड़े बांटते युवा

कुल्टी: रविवार की शाम कुल्टी रेलवे स्टेशन और बरकार स्टेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैथन इकाई की ओर से ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। वस्त्र वितरण का कार्यक्रम मैथन नगर इकाई के मीडिया प्रमुख जिशान कुरेशी के निर्देशानुसार किया गया। एबीवीपी सदस्य गोविंद मिश्रा ने बताया कि आज के दिन जरूरत मन्द लोगो के बीच वस्त्र का वितरण कर मुझे अपने अंतरात्मा में खुशी हो रही हैं। आज के दौर में हमें पश्चिमी सभ्यता को छोड़ अपने भरतीय सभ्यता को अपनाना चाहिए तथा जरूरतमंद लोगो के बीच अपनी खुशी को साझा करना चाहिए जो कि हम भारतीयों के लिए गर्व की बात हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । उक्क्त मौके पर गोविन्द मिश्रा, सूरज ताँती, ध्रुव सिंह, अभिषेक सिंह, कालू , सोनू नोनिया, बिक्की रजक, सागर स्वर्णकार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by News Desk Monday Morning