Site icon Monday Morning News Network

लगातार हो रहे हमले के खिलाफ एवीबीपी ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

सड़क अवरोध हटाने के लिए सख्ती करते पुलिसकर्मी

रानीगंज अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आज शाम रानीगंज एन एस बी रोड बैठकर धरना प्रदर्शन किया ।

[adv-in-content1]

परिषद की ओर से मयंक सिंह ने बताया कि लगातार परिषद के समर्थकों पर पश्चिम बंगाल के विभिन्न कालेजों में हमला हो रही है ।

कभी हल्दिया में तो कभी बांकुड़ा में और कभी बैरकपुर में । जहाँ भी हम लोग वहाँ जाते हैं तो हम लोगों के साथ तृणमूल कॉंग्रेस के समर्थक , छात्र संगठन के सदस्यगण मिलकर हम लोग पर हमला करते हैं , इसी के विरोध में आज हम लोग ने धरना प्रदर्शन किया ।

रानीगंज के प्रमुख मार्ग एन एस बी रोड होने की वजह से धरना प्रदर्शन की वजह से जाम हो गई । हालांकि पुलिस की हस्तक्षेप से लगभग 15-20 मिनट के अंदर ही धरना प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया।

सड़क अवरोध कार्यक्रम में मयंक सिंह, पंकज सिंह, परितोष सिंह सहित काफी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 27th, 2019 by Raniganj correspondent