रानीगंज अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आज शाम रानीगंज एन एस बी रोड बैठकर धरना प्रदर्शन किया ।
[adv-in-content1]
परिषद की ओर से मयंक सिंह ने बताया कि लगातार परिषद के समर्थकों पर पश्चिम बंगाल के विभिन्न कालेजों में हमला हो रही है ।
कभी हल्दिया में तो कभी बांकुड़ा में और कभी बैरकपुर में । जहाँ भी हम लोग वहाँ जाते हैं तो हम लोगों के साथ तृणमूल कॉंग्रेस के समर्थक , छात्र संगठन के सदस्यगण मिलकर हम लोग पर हमला करते हैं , इसी के विरोध में आज हम लोग ने धरना प्रदर्शन किया ।
रानीगंज के प्रमुख मार्ग एन एस बी रोड होने की वजह से धरना प्रदर्शन की वजह से जाम हो गई । हालांकि पुलिस की हस्तक्षेप से लगभग 15-20 मिनट के अंदर ही धरना प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया।
सड़क अवरोध कार्यक्रम में मयंक सिंह, पंकज सिंह, परितोष सिंह सहित काफी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।