Site icon Monday Morning News Network

एबीवीपी धनबाद के उग्र आंदोलन के बाद कॉलेज ने फॉर्म भरने का लिखित आश्वासन दिया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद ने चेतावनी दी है कि के.के. पॉलिटेक्निक और पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी साहू बहियार , तोपचांची के सिक्स सेमेस्टर के छात्रों के समस्या को देखते हुए उग्र आंदोलन की जाएगी। झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी राँची की बहुत बड़ी नाकामी है , छात्रों के साथ ये अन्याय किया जा रहा है जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। छात्रों के जीवन के साथ खेलवाड़ नहीं किया जायेगा।

कॉलेज ने लिखित आश्वासन दिया है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साहू बहियार तोपचांची ने छात्रों के आंदोलन को देखते हुए स्पष्ट रूप से लिखित तौर पर यह आश्वासन दिया है कि 21/6/19 तारीख तक सभी छात्रों का फॉर्म फिल अप कर लिया जाएगा। अगर कॉलेज प्रबंधक अपने वादे के अनुसार छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनका फॉर्म फिल अप नहीं करेगी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

शनिवार को हुआ था भारी हँगामा

अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित केके पॉलिटेक्निक नेरो के 600 विद्यार्थियों ने शनिवार को दिनभर हंगामा किया। कॉलेज के प्राचार्य तथा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिनभर बंधक बनाकर रखा। केके पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज का गेट दिन भर जाम रहा। नारेबाजी एवं हो हंगामा होता रहा ।

इन विषयों की पढ़ाई के लिए कॉलेज को नहीं है मान्यता

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी तथा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन झारखंड की पेंच में 600 विद्यार्थियों का भविष्य फंसा हुआ है। सत्र 2016-17 के मैकेनिकल, सिविल इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 600 विद्यार्थियों ने 5 सेमेस्टर तक की परीक्षा दे दी है। इनका रिजल्ट भी आ चुका है जब छठे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की बारी आई तब झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया और कहा कि इन पाँच ब्राचों की पढ़ाई के लिए कॉलेज को मान्यता ही नहीं मिली है।

कॉलेज को मान्यता नहीं थी तो पाँच समेस्टर तक की परीक्षा कैसे हो गयी ?

विद्यार्थियों का कहना है कि जब मान्यता ही नहीं था तब एक से पाँच समेस्टर का पंजीयन कैसे हुआ ? उन्हें परीक्षा फॉर्म कैसे भरने दिया गया ? किस नियम के तहत परीक्षा ली गई तथा परीक्षाफल का प्रकाशन कैसे किया गया ? यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो और क्या है।

अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 24 जून से है और शनिवार को ही फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी।

Last updated: जून 16th, 2019 by Nazruddin Ansari