Site icon Monday Morning News Network

जेएनयू में अभाविप कार्यकर्ताओं पर हमला के विरोध में वामपंथी छात्र संगठन एआईएसए और एसएफआई का पुतला दहन

बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मधुपुर महाविद्यालय के गेट पर जेएनयू में वामपंथी छात्र संगठनों के द्वारा अभाविप कार्यकर्ताओं पर हमला किए जाने के विरोध में वामपंथी छात्र संगठन ए आई एस ए और एस एफ आई का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम के नेतृत्व मधुपुर कॉलेज अध्यक्ष अभाविप सुदामा यादव कर रहे थे।

नगर मंत्री विकास गुप्ता ने कहा कि जेएनयू में वामपंथियों ने अभाविप कार्स कर्ताओं को पूरी तरह से मारा जिसमें अभाविप के 25 कार्यकर्ता हिंसा में गंभीर रूप से घायल हो गए ।

वामपंथी छात्रों ने एक और घोषित युद्ध शुरू कर दिया है जो आम छात्र शांति से पढ़ना चाहते हैं उन्हें यह वामपंथी विश्वविद्यालयों में हर प्रकार से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। जब वामपंथियों ने इसी कैंपस में सालों पहले भारत के दो टुकड़े होने के नारे लगाए थे उस समय पूरा देश इनके कृतियों से शर्मसार हुआ था।

और आज यह लोग कैंपस में गुंडागर्दी का माहौल बना रहे हैं अभाविप के महाविद्यालय अध्यक्ष सुदामा यादव ने कहा कि जेएनयु को राजनीति का अखाड़ा बनाकर यह लोग कैंपस का शैक्षणिक माहौल को खराब कर रहे हैं।

कभी अफजल गुरु की बरसी के नाम पर तो कभी भारत विरोधी बैनर लगाकर यह लोग जेएनयू को बदनाम कर रहे हैं ऐसे वामपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए । मौके पर सौरभ पाठक जिला संयोजक अभाविप समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।
Last updated: जनवरी 8th, 2020 by Ram Jha