Site icon Monday Morning News Network

मैट्रिक और इंटर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एबीवीपी ने किया सम्मानित

गोमो : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में मैट्रिक और इंटर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपने परिवार, क्षेत्र और समाज का नाम रौशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित किसान नेता किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद छात्रों को मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज को नया रूप देने का काम करती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंकज सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रों के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य करती है और छात्रों का उत्साहवर्धन के लिए इस तरह के कार्यक्रम करते रहती है।

कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुनील सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र छात्र संगठन है जो शिक्षा, समाज के साथ-साथ राष्ट्र के उत्थान के लिए तत्पर रहती है और समाज में छात्रों को शिक्षित करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम कर समाज को एक नया रूप देने का काम करती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र राष्ट्रभक्त छात्र संगठन है जो निस्वार्थ भाव से छात्रों के हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती है और समाज के सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं आगे आए और समाज को नया रूप दे, इसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा तत्पर रहती है। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल कामना करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का काम किया ।

मौके पर सपन दूबे ,शेखर सिंह, चांद अफसर, देवजीत रॉय ,सहदेव रवानी ,आकाश सिंह, प्रिंस आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: जून 22nd, 2019 by Nazruddin Ansari