Site icon Monday Morning News Network

झारखंड के परिपेक्ष्य में महिला शक्ति एवं शौर्य का प्रतीक -प्रो.कृष्ण प्रसाद

मैथन -मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मिशन साहसी विषय पर मेगा इवेंट का आयोजन मैथन तीन नंबर स्थित कर्मचारी मैदान में हुआ. जहाँ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य बदलते समय एवं परिवेश में देश और समाज के ज्वलंत मुद्दों, महिला, शिक्षा एवं सुरक्षा के सवालों को उठाना था. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो.कृष्ण प्रसाद ने कहा कि, देश की बदलती परिस्थितियों ने विश्व पटल पर स्त्री शक्ति, उसकी विद्वता व उसकी सहिष्णुता की चर्चा आम हो गई है, आज जीवन के हर क्षेत्र में महिला-पुरुष के समानांतर कदम-ताल कर रही है, कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है तथा झारखंड के परिपेक्ष्य में महिला शक्ति एवं शौर्य का प्रतीक है.

मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित धनबाद जिला प्रमुख प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि, निसंदेह शिक्षार्थी छात्राओं की इतनी बड़ी संख्या पहले नहीं थी, जितनी आज है. आज जब हर आय वर्ग, आयु वर्ग एवं सामाजिक वर्ग की महिलायें इतनी बड़ी संख्या में घरों से निकलकर ज्ञानार्जन एवं अर्थ उपार्जन कर रही है, ऐसे में उनकी सुरक्षा का ज्वलंत प्रश्न उपस्थित होना स्वाभाविक है. प्रतिकूल परिस्थितियों में आत्मरक्षा के गुर सीखे बिना महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती है.

धन्यवाद ज्ञापन के दौरान प्रोफेसर प्रतीक कुमार ने कहा कि मिशन साहसी के माध्यम से लड़कियाँ और महिलायेंं विभिन्न स्थानों पर आत्मरक्षा का कौशल प्राप्त कर रही है, जिसका सार्वजनिक प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 30 अक्टूबर 2018 को झारखंड के विभिन्न जिलों में संपन्न करवाई जा रही है. यह मिशन साहसी द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण निश्चित रूप से महिलाओं को सशक्त बनाएगा और आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करेगा. अब वह अपनी रक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगी, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाओं को आत्मरक्षा के सूक्ष्म से सूक्ष्म तकनीकी ज्ञान से अवगत कराया गया. महिलाओं के बीच अपनी आत्मशक्कति की पहचान एवं प्रकृति और प्रवृत्ति का विकास करवाया गया.

साथ ही साथ पारिवारिक एवं सामाजिक संतुलन संबंधी दायित्वों का निर्वहन कैसे किया जाए इसके भी प्रशिक्षण और सही समय पर साहस के प्रदर्शन एवं स्त्री सत्ता के विराट स्वरूप की पहचान कैसे हो इसकी भी जानकारी दी गई. मौके पर मुख्य शिक्षक कृष्ण कुमार साव एवं पुष्पांजलि कुमारी उपस्थित रहे. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, पूर्व नगर छात्रा प्रमुख दीक्षा साव, सह नगर छात्रा प्रमुख सुरभि सिंह,

अभाविप कॉलेज अध्यक्ष जीशान कुरैशी, कॉलेज मंत्री शुभम कुमार बर्नवाल सह खंड बाल प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरसा खंड, अश्विनी कुमा, बिट्टू कुमार मंडल, अजय कुमार, अंकित रावत, गुरुदयाल भुइयां, शिवनारायण पाठक, वैभव कुमार, निवास कुमार मंडल, तन्नू जायसवाल, रणधीर कुमार, करुणा रॉय, नसीमा खातून, सीमा खातून,अंजली कुमारी, कहकशा नाज़, आदित्य सिंह, शिवम सिंह, सीमा मोदी, रवि प्रकाश, सानू कुमार, विशाल कुमार, बासु,निशीकांत मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 30th, 2018 by News Desk