Site icon Monday Morning News Network

एबीवीपी के राज्य अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर रमन त्रिवेदी

सम्मेलन के लिए रैली करते एबीवीपी के सदस्यगण

सम्मेलन के लिए रैली करते एबीवीपी के सदस्यगण

रानीगंज -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 35 वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन राज्य के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष के रूप में पुनः डॉक्टर रमन त्रिवेदी चुने गए वहीं महामंत्री के रूप में सप्तरिषि सरकार बनाए गए। इस सम्मेलन के दौरान दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सचिव किशोर बर्मन ने बताया कि सम्मेलन का विषय है सुरक्षित नारी सुरक्षित बंगला ।स म्मेलन में कई विषयों को लेकर चर्चा कि जा रही है ,जिसमें राज्य की वर्तमान शिक्षण प्रणाली को लेकर कहा कि कहा कि कॉलेज कैंपस में कॉलेज यूनियन रूम में ही छात्राओं के साथ मारपीट की जाती है  उनके साथ बलात्कार की चेष्टा की जाती है इस तरह की घटना राज्य के कॉलेजों में लगातार घट रहे हैं । दूसरी तरफ जिहादी लालसा के शिकार हो रही  है हिंदू कन्याएं , धुपगुड़ी ,सीताई ,कामदुनि जामुड़िया कटवा काकदीप करुनदिघी, बोलपुर इसका उदाहरण है। बड़ा दुख का विषय है कि आज इस राज का नेतृत्व एक बंग कन्या के हाथों में होने के बावजूद भी बीते 7 वर्षों में नारी उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।  नारी शोषण के रूप में राज्य का कलंकित रिकॉर्ड देखा जा रहा है । नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के हिसाब से यहाँ पर कन्या भ्रूण हत्या, विधवाओं को यातनाएं आम बात हो गई है।

Last updated: जनवरी 30th, 2018 by Raniganj correspondent