Site icon Monday Morning News Network

जमीन कारोबारी ने शराब पीकर शिक्षक के घर के बाहर किया गाली-गलौज , शिकायत दर्ज

आरोपी जमीन व्यवसायी गौतम मण्डल एवं अंडाल पुलिस द्वारा दर्ज एफ़आईआर

अंडाल उत्तर बाज़ार में एक शिक्षक के घर के बाहर शराब पीकर गाली -गलौज करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । घटना बीते मंगलवार की है जब अंडाल के एक जमीन कारोबारी गौतम मण्डल ने अंडाल उत्तर बाजार निवासी गोकुल ठाकुर के घर के बाहर शराब पिये हुये अवस्था में गाली-गलौज किया ।

[adv-in-content1]

पूरे वाकये को गोकुल ठाकुर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया एवं मंडे मॉर्निंग कार्यालय को भी भेजा। वीडियो में इतनी गंदी गालियां दी गई है कि उसे हम यहाँ डाल नहीं सकते हैं । एक सभ्य शिक्षक के घर के बाहर इतनी गंदी गालियों का इस्तेमाल वह भी खुले तौर पर सरे बाजार , किसी भी सभ्य समाज के लिए एक धब्बा है ।

गहरी राजनीतिक पैठ रखते हैं गौतम मण्डल

अंडाल शकरा ग्राम के निवासी गौतम मण्डल अंडाल के जाने-माने जमीन कारोबारी हैं एवं अंडाल की राजनीति में गहरी पैठ है। अंडाल क्षेत्र के कई बड़े-तृणमूल नेताओं के साथ उठना-बैठना है एवं अक्सर उनके साथ नजर आते हैं ।

सड़क की जमीन घेरने का हिसाब लेने पहुंचे थे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोकुल ठाकुर के घर का दीवार बाजार के मुख्य सड़क से सटा हुआ है। गोकुल ठाकुर के अनुसार लोग उनके दीवाल से सटकर पेशाब करते हैं , वहीं अपनी कार खड़ी करके रात में शराब पीते हैं ।

इससे तंग आकर गोकुल ठाकुर ने अपने दीवाल से सटे कुछ हिस्से को बांस से घेर दिया । चूंकि घेरा हुआ हिस्सा सड़क की जमीन है इसलिए शिकायत मिलने पर पंचायत ने घेरे को खुलवा दिया । इसी बात को लेकर गौतम मण्डल पहुँच गए गोकुल ठाकुर से हिसाब लेने कि उसने बांस का घेरा क्यों दिया ।

गोकुल ठाकुर ने दिया टका सा जवाब तो भड़क कर गाली-गलौज करने लगे

गोकुल ठाकुर ने स्पष्ट जवाब दिया कि आप न तो पंचायत सदस्य हैं और न ही कोई सरकारी अधिकारी और न यहाँ के निवासी इसलिए आपको मुझसे  विषय पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है।

इस पर गौतम मण्डल भड़क गए और गोकुल ठाकुर को गंदी-गंदी गालियां देने लगे । गोकुल ठाकुर ने इस बाबत अंडाल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अंडाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

अंडाल बाजार में शराब दुकान खुलने से बढ़ी है मुश्किलें

गौरतलब है कि जब से अंडाल बाजार में शराब दुकान खुली है तब से बाजार में इस तरह की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। रात दस बजे के बाद सड़क पर शराबियों का जहां-तहां जमावड़ा लगा रहता है एवं वे आपस में लड़ते हैं , गाली गलौज करते हैं जिससे  अंडाल बाजार के लोगों को काफी असुविधा होती है ।

Last updated: जुलाई 24th, 2019 by News-Desk Andal