Site icon Monday Morning News Network

लगभग दो दर्जन अपराधियों ने धावा बोल पुटकी रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन से हथियार के बल पर लूटा गया सामान पुलिस के किया बरामद

झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा पुटकी रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन में बीती रात हथियार से लैस लगभग दो दर्जन अपराधियों ने धावा बोला ।

यहाँ पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मो० तौहीद आलम तथा निरंजन कुमार को डरा धमकाकर व हथियार का भय दिखाकर उनके ही चादर से हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया गया। इसके बाद अपराधियों ने विद्युत सब स्टेशन में लगे सिस्टम में लगे छः बड़ा बैटरी एवं सोलर सिस्टम का 10 बैटरी तथा पाँच अन्य बैटरी लूटकर ले गए। लूटपाट में मो० तौहीद आलम का 2000 रुपए तथा निरंजन कुमार का 200 रुपए लूट लिए गए । लूटपाट का सामान टेंपो में लादकर लेकर भाग गए। लूटे गए सामान की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है। दोनों कर्मी किसी तरह बंधन से मुक्त होकर सुबह में घटना की जानकारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार और जोड़ापोखर थाना को दी।

जोड़ापोखर पुलिस का गश्ती दल में तैनात एएसआई मनी उराँव, हवलदार गोधल कुजूर तथा सिपाही शैलेश कुमार रजक ने घटना स्थल पर पहुँचकर मामले कि जाँच की। जिसकी सूचना जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह को दिया ।

टेंपो में लोड की हुई बैटरी का पानी रास्ते में गिरा हुआ पाया गया, उसी के आधार पर पीछा करते हुए ऊपर कुल्ही धोबी मोहल्ला में बैटरी सहित मालवाहक टेंपो को जब्त कर लिया गया। उक्त स्थल पर लूटपाट के सामान के साथ शाहबाज आलम को धर दबोचा।

इस संबंध जोड़ापोखर कांड संख्या 248/2021 धारा 395 के तहत अन्य अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी राजदेव सिंह प्रेस वार्ता कर दिया ।

छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजदेव सिंह, ए एस आई सुमन कुमार सिंह, ए एस आई मनी उराँव, ए एस आई शोमा उराँव, अंगरक्षक मुकेश कुमार, हवलदार गोधल कुजूर तथा शैलेश कुमार रजक शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2021 by Arun Kumar