Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शहर में मास्क जागरूकता अभियान चलाया गया, बिना मास्क लगाकर ग्राहक को सामान देने वाले कई दुकानदारों से लगभग 3800 रुपये राजस्व की वसूली की गई

मधुपुर 12अगस्त । कोविड-19 को लेकर शहर में लॉकडाउन अनुपालन कराने के लिए एसडीओ योगेंद्र प्रसाद व अनुमणडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नरायन सिंह के नेतृत्व में विशेष मास्क पहनना व सामाजिक दूरी अभियान चलाया गया। मौके पर एसडीओ समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी शहर के थाना रोड,स्टेशन रोड, गाँधी चौक, रामचंद्र हटिया बाजार,साह मार्केट समेत अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे स्थित कपड़ा दुकानदार सब्जी विक्रेता समेत अन्य दुकानदारों को लॉकडाउन का नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया से बाजार में भीड़ बढ़ी है। मास्क लगाने वाले ग्राहक को ही दुकानदार सामान दे। अन्यथा सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। कहा कि दुकानदार मास्क व सेनेट्राइजर रखे, दुकानदार ग्राहक को जागरूक करे। उन्होंने दुकान के सामने लगाई गई फुटपाथी दुकानदार पर भी कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बिना मास्क लगाकर ग्राहक को सामान देने वाले कई दुकानदारों पर जुर्माना किया गया। कपड़ा दुकान, सब्जी दुकान, और फुटपाथ दुकानदारों से जुर्माना लगभग 3800/=रुपये की राजस्व की वसूली की गई। सब्जी दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी गई। जहाँ-तहाँ सबजी ना बेचे रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में सब्जी का दुकान लगायें।

मौके पर पुलिस एसडीपीओ बशिष्ट नारायण सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिन्हा पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद, एसआई चंदन दूबे सनातन यादव एएसआई शौकत खान संजय सिंह नप कर्मी मोहम्मद मेराज समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे!

Last updated: अगस्त 12th, 2020 by Ram Jha