Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय 93वां राष्ट्रीय कमेटी की बैठक का समापन

फ़ाइल फोटो

रानीगंज -बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय मजदूर संघ का तीन दिवसीय 93 वी राष्ट्रीय कमेटी की बैठक का समापन रानीगंज टीवी अस्पताल प्रांगण में स्थापित खान श्रमिक कांग्रेस के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कोल एवं नन कोल प्रभारी डॉ० बसंतराय, सह प्रभारी विरेंद्र पांडे, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री उज्जवल मुखर्जी, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष बीके राय, महामंत्री वाईएन सिंह, उपाध्यक्ष तापस घोष, खान श्रमिक कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महामंत्री धनंजय पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा फिक्स्ड टर्म एंप्लॉयमेंट का अध्यादेश जारी करने के विरोध में तथा माइन्स एक्ट में महिलाओं के अंदर ग्राउंड खदानों में नियोजन संबंधी नियम के परिवर्तन एवं श्रम नीतियों के परिवर्तन आदि का विरोध करती है। बैठक में भारत सरकार द्वारा मजदूरों के सुविधा को प्रदान करने की मांग को लेकर आगामी 4 अक्टूबर को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के द्वारा पूरे कोयला उद्योग का डिस्पैच बंद करने का निर्णय लिया है एवं इसके बावजूद भी इन मांगों को नहीं मानी जाती है, तो और भी कई स्टेज में मांगे यह विरोध जारी रहेगी।

डॉ० बसंतराय ने कहा कोलियरियों के राष्ट्रीयकरण के समय700 अंडर ग्राउंड माइन्स थी परंतु अधिकांश माइनस से अवैज्ञानिक तरीका से चल रही थी, जिसमें से कई माइंस को बन्द किया गया। वर्तमान में 53 अंडरग्राउंड माइन्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है एवं इन माइन्स ओं की स्थिति को जानने के लिए धनबाद के आई एस एम द्वारा एक कमेटी गठित की गई है जो इनका सर्वेक्षण कर उसका रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ,एवं इन में से कितने माइनशो को चला पाना संभव है। इन के खर्च को किस प्रकार कम की जाय।

Last updated: सितम्बर 25th, 2018 by Raniganj correspondent