Site icon Monday Morning News Network

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होगी अभिषिकता

रानीगंज। रानीगंज के भूमि पुत्री आयाम व्यायाम क्षेत्र मैं अपना विशेष पहचान बनाने वाली अभिषिकता दास को गिरजा पारा उनके घर पहुँच कर रानीगंज के बोरों प्रशासन पूर्ण शशि राय ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किए। अभिषिकता का नाम गिरीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई है । पिछले दिनों कोलकाता में आयोजित भारत में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतियोगिता में पद्दप्रवशन नामक आसन को बड़े ही संतुलित होकर की ओर रिकॉर्ड कायम किया था।

पूर्ण शशि राय ने कहा कि ऐसे खेल खुद आयाम या व्यायाम मैं युवा वर्ग के साथ हम हैं। इन्हें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। मुझे गर्व है कि रानीगंज कोयलाञ्चल शिल्पाँचल क्षेत्र का नाम के साथ-साथ भारत का नाम भी बढ़ाई है। अभिषिकता दास ने पूर्ण शशि राय के प्रति अपनी आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे आज बेहद खुशी मिल रही है कि ऐसे महानुभाव पहली बार मेरे घर आए हैं वैसे तो मैं इस क्षेत्र में काफी दिनों से हूँ लेकिन आज मुझे गौरव महसूस हो रहा है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि इस अंचल के युवा वर्ग किसी भी प्रकार का सहयोग हमसे लेना चाहे तो मैं उसके लिए हर वक्त तैयार हूँ।

Last updated: जुलाई 24th, 2021 by Raniganj correspondent