रानीगंज -माध्यमिक परीक्षा के घोषित परिणाम में पश्चिम बर्धमान में प्रथम आए रानीगंज के बल्लभपुर के छात्र अभिशिप्त दास को आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी द्वारा उनके निवास स्थान पर जा कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष बाबू राय, रोटी बाटी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान विनोद नोनिया, जेमेरी पंचायत के सदस्य निमाई घोष प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने फूल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिशिप्त दास को सम्मानित किया. बाबू राय ने बताया कि अभिशिप्त दास सिर्फ रानीगंज कोयलांचल के नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बर्धमान के लिए गौरव तुल्य है। उन्होंने अपने स्तर से अभिशिप्त के पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अभिशिप्त दास के पिता देव नारायण दास जो बांकुड़ा जिले के भुलई ग्राम हाई स्कूल के शिक्षक के साथ-साथ टीएमसी जिला कमेटी के सदस्य भी हैं, उन्होंने बताया कि उनके पुत्र का सदैव ही पढ़ने लिखने में काफी अच्छा रहा है, वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है. वह विज्ञानं विषय में पढ़ाई करना चाहता है. अपने इस उपलब्धि के लिए अभिशप्त अपने माता-पिता एवं परिवार का पूरा सहयोग मानता है.
माध्यमिक में प्रथम आए छात्र को किया सम्मानित

Last updated: जून 12th, 2018 by