Site icon Monday Morning News Network

11 सूत्री मांगों पर धनबाद एरिया 9 महाप्रबंधक के साथ टीम धनबाद की हुई वार्ता, कई निर्णय लिए गए

एरिया 9 महाप्रबंधक सोमन चटर्जी एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधि के बीच त्रिपक्षीय वार्ता में टीम धनबाद की ओर से अभिषेक सिंह

आज विकास भवन में टीम धनबाद और एरिया 9 महाप्रबंधक सोमन चटर्जी एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधि के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुआ जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता अभिषेक सिंह शामिल हुए .

वार्ता में 11 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से झरिया विस्थापन, प्रदूषण नियंत्रण, बेलगाम हाइवा पर निरंतर करना, सीएसआर फण्ड का उत्खनन प्रभावित क्षेत्रों में खर्च, प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प, माडा जलमीनार को बचाने के जरूरी कदम उठाने हेतु सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई

महाप्रबंधक सोमन चटर्जी ने कहा कि यह जो अपील है यह एक रूटीन अपील है जो हर साल बीसीसीएल की ओर से जारी होती है । बारिश से पहले हम एहतियात के तौर पर जारी करते हैं। किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी कदम जल्द से जल्द उठाएं जाएँगे और कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी को जरूरी निर्देश दिया जाएगा।

ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को भी ट्रांसपोर्टिंग हेतु मानकों पर कार्य करने का आदेश दिया गया । मुख्य सड़क पर अनियंत्रित हाइवा को देखने के लिए बीसीसीएल द्वारा दो लोग तैनात कर दिए गए हैं जिससे आमलोगों को हाइवा परिचालन से दिक्कत ना हो,

प्रभावित क्षेत्रों में हर 15 दिनों में हेल्थ कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया। उत्खनन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जाएँगे और अन्य सभी मांगों पर सकारात्मक उठाने का चर्चा हुई । कोई भी हाइवा बिना तिरपाल के नहीं चलने का निर्णय लिया गया ।

कोयला लदे डंपर में तिरपाल ठीक से नहीं बांधने वाले डंपर को रोकते हुये टीम धनबाद के साथ अभिषेक सिंह

वार्ता के तुरंत बाद कुछ बिना तिरपाल के कोयला लदे हाइवा को टीम धनबाद के सदस्यों के साथ परियोजना प्राधिकारी ने पकड़ा और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया ।

वार्ता में मुख्य रूप से राजपुर परियोजना अधिकारी, एपीएम एरिया 9, टीम धनबाद के जितेंद्र प्रसाद, अखलाक अहमद, रणधीर सिंह, सुमित प्रामाणिक, सनोज कुमार, अमन सिंह, दीपक बाउरी आदि थे ।

Last updated: जुलाई 4th, 2019 by News Desk Dhanbad