सालानपुर| पंचायत चुनाव प्रचार को लेकर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर में जनसंपर्क अभियान एवं “जन ज्वार” कार्यक्रम के तहत रोड शो में किया।
अभिषेक बनर्जी के रोड शो कार्यक्रम में आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने भी रोड शो में भाग लिया|
अभिषेक बनर्जी हेलीकॉप्टर से हिंदुस्तान केबल्स मैदान में बनाये गए अस्थायी हैलीपैड पर उतरे, उनको देखते ही भीड़ ने अभिवादन के साथ एक स्वर में नारे लगाए।
जिसके बाद अभिषेक बनर्जी डीएभी स्कूल मैदान से अपने रोड शो को शुरू किया। वाहन के ऊपर उन्होंने ने मौजूद सभी लोगो को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए आमडांगा मोड़ पहुँचे जहाँ उन्होंने ने पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस वोट देने की अपील करते हुए, केंद्र भाजपा सरकार पर जमकर बरसे|
रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और भारी भीड़ पर स्वयं अभिषेक बनर्जी पुष्प की वर्षा करते दिखे।
शुक्रवार की सुबह से ही बाराबनी विधानसभा के तृणमूल समर्थक समेत आम जनता अभिषेक बनर्जी के स्वागत के लिये कतारबद्ध खड़े थे एंव उत्सुकता के साथ अपने नेता का इंतजार कर रहे थे।
अभिषेक बनर्जी ने उत्साहित होकर कहा कि आज बाराबनी आकर बस एक छोटा सा ट्रेलर दिखाया है।
उन्होंने ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद वह दिल्ली में 10 लाख लोगों को लेकर रैली करेंगे, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सामने न झुके हैं और ना झुकेंगे।
जहाँ तृणमूल कांग्रेस लक्ष्मीभंडार योजन से महिलाओं को 500 से 1000 रुपये दे रही है, वहीं बीजेपी सरकार आधार, पेनकार्ड लिंक के नाम पर आम जनता से वसूली कर रही है, इसलिए अब जनता को तय करना है कि उनके साथ कौन है।
पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार और भ्रस्टाचारीयों के खिलाफ खड़े है, लेकिन पश्चिम बर्दवान के सबसे बड़े चोर जीतेंद्र तिवारी एंव नारदा का कागज में लपेटकर पैसे लेने वाले सुभेंदु अधिकारी जैसे भ्रष्ट नेता भाजपा में कैसे सामिल हो गया।
उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की जो सरकार बंगाल के आवास योजना, मनरेगा और जीएसटी का पैसा रोक कर रखा है, उस पार्टी को पंचायत चुनाव में एक इंच भी जमीन नही दे।