Site icon Monday Morning News Network

42 जवान की रक्त से होली खेल भाजपा वोट माँगने आयी है, नकली देश प्रेम उजागर हुआ -अभिषेक बनर्जी

abhishek-banerjee-rally-saanpur

बाराबनी। राष्ट्रीय तृणमूल युवा अध्यक्ष डायमंड हार्बर लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी मंगलवार को बाराबनी विधानसभा के गौरंगडीह आम बागान में आसनसोल लोकसभा से तृणमूल प्रार्थी मुनमुन सेन के चुनाव प्रचार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार समेत आसनसोल लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो पर जमकर बिखरे ।

इस चुनावी सभा में आसनसोल संसदीय क्षेत्र के लगभग सभी कद्दावर नेता मंत्री उपस्थित थे लगभग 3:15 बजे हेलीकॉप्टर से अभिषेक बनर्जी सभा स्थल पहुँचे जहाँ पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल अध्यक्ष शिवदासन दासु, मंत्री मलय घटक, विधायक सह आसनसोल चेयरमैन जितेंद्र तिवारी, विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया ।

मुनमुन सेन ने अभिषेक बनर्जी को राजपूत्र कह कर संबोधित किया

अभिषेक बनर्जी से साथ आसनसोल प्रत्याशी मुनमुन सेन , मुनमुन सेन की दोनों बेटियाँ बॉलीवूड कलाकार रिया सेन और राइमा सेन एवं अन्य नेतागण

लोकसभा प्रार्थी मुनमुन सेन एवं उनकी पुत्री अभिनेत्री रिया और राइमा सेन ने भी अभिषेक बनर्जी का स्वागत किया । स्वागत भाषण बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने दिया और कहा कि यह स्वर्गीय मानिक उपाध्याय की धरती है जिन्होंने यहाँ की जनता को कभी वोटर नहीं समझा बल्कि उन्हें परिवार की तरह मानते थे। सभा में मुनमुन सेन ने अभिषेक बनर्जी को राजपूत्र कह कर संबोधित किया । मुनमुन सेन ने कहा कि दीदी ने मुझे यहाँ आप सबका प्यार पाने को भेजा है उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता अब उनका गाना सुनकर ऊब चुकी है।

जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने शुरूआती दौर से ही केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज के इस सभा में राजनीतिक चर्चा सुनने लोग नहीं आए बल्कि केंद्र की सांप्रदायिक पार्टी को दिल्ली से उखाड़ फेंकने की सिद्धांत लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि 2019 भारतीय जनता पार्टी फिनिश । भीड़ से आह्वान करते हुए कहा भाजपा हटाओ देश बचाओ ।

उन्होंने कहा कि यहाँ से 20 किलोमीटर की दूरी पर आसनसोल में मोदी की सभा हो रही है। 2014 में उन्होंने ही आसनसोल में कहा था बाबुल सुप्रियो को जिताइये आसनसोल में विकास की गंगा बहा देंगे किंतु जीतने के बाद ना मोदी और ना ही बाबुल सुप्रियो 5 साल आसनसोल में दिखे । अब 2019 की चुनाव में फिर से जनता के सामने हाथ पसार कर वोट की भीख मांग रहे हैं। दीदी विगत 5 साल में कम से कम 50 बार आसनसोल आ चुकी है।

बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि हिंदुस्तान केबल्स और बर्न स्टैंडर्ड का उत्थान करेंगे किंतु मुँह में बड़ा बोली और काम में जीरो। उन्होंने बाबुल सुप्रियो से चैलेंज करते हुए कहा कि आसनसोल में मोदी के नेतृत्व में कितना विकास हुआ है, और दीदी के नेतृत्व में कितना विकास हुआ है साबित करे।

उन्होंने कहा कि 2014 में बंगाल लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2 सीट मिला था एक आसनसोल दूसरा दार्जिलिंग दोनों जगह पर हिंदू मुसलमान और दंगा की राजनीति किया है भाजपा ने। बाकी कहीं भी हिंदू मुसलमान और दंगा नहीं हुआ। उन्होंने आसनसोल रानीगंज दंगा के लिए बाबुल सुप्रियो को जिम्मेदार बताया।

उन्होंने पुलवामा मामले पर तंज कसते हुए कहा कि किसके फ्रीज में सब्जी है किसकी कड़ाही में मीट है यह मोदी को पता होता है किंतु पुलवामा अटैक के लिए 350 किलो आरडीएक्स का उन्हें कुछ भी नहीं पता। 2014 का वादा अच्छे दिन आएंगे, 2 करोड़ को नौकरी मिलेगा, सबको 15 लाख मिलेगा। केंद्र ने बंगाल को एक रुपया भी नहीं दिया फिर भी दीदी ने विकास करके दिखा दिया।

नीरव मोदी विजय माल्या ललित मोदी भारत का सर्वनाश कर चले गए और बीजेपी बोल रहे हैं मैं चौकीदार। पहले चोर चोरी करने से जेल जाता था अब चोर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। हिंदू हिंदू का माला जपने वाले भाजपा ने पिछले 5 साल में हिंदुओं के लिए क्या किया है।

माँ माटी मानुष सरकार ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर तारापीठ गंगासागर समेत अन्य कई हिंदू धार्मिक स्थलों का उन्नयन किया है और दुर्गा पूजा में दस लाख का सहायता दिया है।

उन्होंने कहा इमाम भत्ता पर गला फाड़ने वाले को बताना चाहता हूँ कि उन्हें ममता बनर्जी अपने जेब से नहीं बल्कि वफ्फ फंड से भत्ता देती है। इस सरकार में जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएँ चलाई जा रही है जो सभी धर्मों के लिए बराबर है। अभिषेक बनर्जी लगभग 21 मिनट सभा में बोलते रहे और पूरे सभा में केंद्र में केंद्र सरकार और बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते रहे । इस दौरान उन्होंने मुनमुन सेन को आसनसोल से भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का आह्वान किया और कहा कि पश्चिम बंगाल का स्वर्णिम विकास सिर्फ तृणमूल कॉंग्रेस ही कर सकती है।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, रानीगंज पूर्व विधायक सोहराब अली, आसनसोल तृणमूल युवा नेता अशोक रूद्र ,युवा नेत्री बबीता दास, जिला परिषद कर्म अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य असीत सिंह, समेत भारी संख्या में तृणमूल गर्मी एवं नेतागण उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2019 by Guljar Khan