Site icon Monday Morning News Network

अभिमन्यु सिंह, उर्फ मन्नु सिंह का स्वर्गागमन

मान्यवर , बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे जेष्ठ पुत्र अभिमन्यु सिंह उर्फ मन्नु सिंह का स्वर्गागमन दिनांक 27/10/2020 दिन मंगलवार को हो गया है । जिनकी क्रिया का दशकर्म दिनांक 5/11/2020 दिन गुरुवार तथा तेरहवीं एवं समाज भोज दिनांक 8/11/2020 दिन रविवार को होना सुनिश्चित है । श्रद्धांजली सभा दिनांक 8/11/2020 दिन रविवार दिन के 2 बजे आयोजित की गई है । अतः उपरोक्त तिथि पर समय से पधार कर श्रद्धांजली सभा एवं समाज भोज में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना करें ।

शोकाकुल
समस्त परिवार

भवदीय
भगवान सिंह
पांडेय डीह नया मोड सिजुआ
मोबाइल:9334008959

Last updated: नवम्बर 1st, 2020 by Pappu Ahmad