आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड साँख्य 20 के रघुनाथबाटी गाँव में प्रगतिशील बाउरी समाज के तत्वाधान में आयोजित विजया सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया, आयोजन में मुख्य रूप से पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला आईएनटीटीयुसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने भाग लिया। जहाँ उन्होंने बाउरी समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाउरी समाज के उत्थान के लिए तृणमूल कॉंग्रेस प्रतिबद्ध है, माकपा काल में इस समाज की स्थिति दयनीय थी।
वामफ्रंट ने बाउरी समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। 2011 के बाद तृणमूल सरकार आने के बाद हर क्षेत्र में बाउरी समाज का विकास और उत्थान हुआ है। यही कारण रही कि विगत विधानसभा चुनाव में बाउरी समाज की भरपूर सहयोग मिला। आज एससी/एसटी प्रमाणपत्र के लिए किसी को भी दफ्तर के चक्कर नहीं काटना पड़ता है, सरकार की दुआरे सरकार योजना के माध्यम से सुविधा घर के द्वार पर मिलने लगी है।
तृणमूल सरकार भेद भाव और ऊंच नीच की दीवारों को ध्वस्त कर सभी समुदायों के विकास के लिए कार्य करती है। मौके पर उपस्थित प्रगतिशील बाउरी समाज जिलाअध्यक्ष समीर बाउरी, पूर्व पार्षद श्रावणी मंडल, एवं सुभम एंटरप्राइज़ के निदेशक दिनेश गोराई ने संयुक्त रूप से आईएनटीटीयुसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
मौके पर उत्पल रुइदास, परिमल बाउरी, संग्राम बाउरी, शिबू बाउरी, सुलेखा बाउरी, सपन बाउरी, दीनबंधु बाउरी समेत भारी संख्या में प्रगतिशील बाउरी समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।