Site icon Monday Morning News Network

टीएमसी भी उतरी सोशल मिडिया मैदान में

40 हजार डिजिटल सहायक की होगी नियुक्ति

आसनसोल -सोशल मिडिया का जलवा पिछले कुछ वर्षों में सभी ने देखा और यह भी देखा कि इसका उपयोग सत्ता प्राप्त करने में भी सहयोगी है. इसलिय वर्तमान समय में खासकर राजनीतिक दलों के लिए सोशल मिडिया का ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो गया है. आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा बाकायदा आईंटी सेल बनाया जा रहा है और वेकेंसी भी निकाली जा रही है. सोशल मिडिया का सबसे अधिक उपयोग भाजपा द्वारा किया जाता है, जबकि इसमें अब अन्य दल भी शामिल हो गई है. कांग्रेस भी अपने स्तर से अपनी आईंटी सेल को मजबूती प्रदान करने में लगी है, तो अब क्षेत्रीय दल तृणमूल कांग्रेस ने भी सोशल मिडिया का बेहतर उपयोग करने का निर्णय लिया है, इसके तहत पार्टी आगामी महीनो में करीब चालीस हजार डिजिटल सहायक नियुक्त करेगी.

पार्टी का प्रचार और विपक्ष का दुष्प्रचार

जानकारी के अनुसार इसके लिए बीते 20 जून को पार्टी द्वारा कोलकाता में आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सोशल मीडिया एन्क्लेव नाम से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए टीसीएस व कॉग्नीजेंट जैसी मशहूर आइटी कंपनी के अधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण के बाद डिजिटल सहायक अपने-अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर लोगों को सोशल मीडिया के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करेगी साथ ही विपक्षी राजनीतिक दलों की खामियाँ उजागर करेगी. पिछले कुछ महीनो से तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए कई फेसबुक पेज और न्यूज पोर्टल बनाए गए हैं. इस बार हुए पंचायत चुनाव में डिजिटल सेल तृणमूल कांग्रेस के लिए जोरदार और व्यापक रूप से प्रचार किया जिसका नतीजा भी काफी अच्छा मिला. पार्टी इस नतीजे से काफी उत्साहित है और सेल में कर्मियों की संख्या बढ़ाना चाहती है, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सके.

Last updated: जून 23rd, 2018 by News Desk