Site icon Monday Morning News Network

अब रानीगंज में भी छात्र-छात्राएं कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं

जानकारी देते संस्थान के अधिकारी

रानीगंज। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान शैक्षिक संस्थान की क्लासेस के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि कोयलांचल और शिल्पांचल के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं राजस्थान के कोटा शहर में इन परीक्षाओ की तैयारी के लिए कोचिंग लेने जाते हैं, जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है उनहे शिक्षा ग्रहण करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वैसे छात्रों को हम लोग बहुत कम खर्च में उक्त शिक्षा की ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे शैक्षिक संस्थान से हजारों की संख्या में बच्चे आईआईंटी, मेडिकल एवं जॉइंट एंट्रेंस की परीक्षा में सफलता हासिल किए हैं. श्री चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि रानीगंज शहर में हमने शैक्षिक संस्थान की शुरूआत इसलिए कि हैं, क्योंकि हम भी रानीगंज में जन्म लिए है एवं रानीगंज से मेकेनिकल इंजीनियर बन कर एक मुकाम पर पहुँचे है, कोयलांचल और शिल्पांचल के छात्र-छात्राओं को हम इस क्षेत्र में अवश्य सफलता दिलायेंगें. रानीगंज की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.सुवर्णा भट्टाचार्य ने कहा कि मेरे पुत्र ने सीबी क्लासेस से शिक्षा ग्रहण करके इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता हासिल की है, इसलिए मैं चाहती हूँ कि जो छात्र-छात्राएं राजस्थान कोटा एडमिशन नहीं ले सकते हैं, वे आसानी से रानीगंज शहर में ही इस परीक्षा की कोचिंग ले पाएं. डॉ. बुलबुल सामंतों ने कहा कि कई वर्षों से रानीगंज में इस शिक्षा के कोचिंग की आवश्यकता थी यहाँ के लोग 2 वर्षों के लिए अपने बच्चों को राजस्थान कोटा भेजते थे जहाँ काफी खर्च भी होता था एवं वे माता-पिता से दूर रहते थे अब इस शहर में रहकर ही छात्र-छात्राएं कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.

Last updated: मई 31st, 2018 by Raniganj correspondent